Wednesday, December 10, 2014

प्रशिक्षु शिक्षकों को इंतजार और बढ़ा


मैनपुरी (भोगांव) : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के अभ्यर्थियों को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा। पदों के खाली रह जाने के बाद प्रस्तावित चौथे दौर की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय होने के बाद अब आवेदकों को इस प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र के लिए नए साल के जनवरी माह तक इंतजार करना पडे़गा।

Tuesday, December 9, 2014

शिक्षामित्र समायोजन कोर्ट केस

कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में इस मामले में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (N C T E) द्वारा प्रस्तुत अपने पक्ष का हलफनामा जो परिषद से अदालत द्वारा माँगा गया था।
इस हलफनामा का सार संक्षेप में

BTC PRT Recruitment : एक ही बार लगेगा आवेदन शुल्क


From Facebook Gallery : कोसिस करने वालो की कभी हार नहीं होती


Tet sathiyo
Namaskar
UPTET SANGHARSH MORCHA ki legal team ne 
(1)-P.P.Rao 
(2)-Kapil Sibbal 
(3)-Sharada Devi
(4)- Amit Pawan
(5)-Abhisek Srivastav

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : सात जिलों में सत्यापन शुरू, पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की है तैयारी

  • आधा दर्जन जिलों ने शुरू की सत्यापन की कारवाई
पहली तीन काउंसलिंग में भाग ले चुके अभ्यथियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी भी चल रही है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिलों से अब तक हुई कारवाई का ब्यौरा तलब किया है। बलरामपुर, रामपुर, बरेली, फतेहपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, कन्नौज आदि जिलों ने जानकारी दी है कि प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। सभी जिलों को 21 नवम्बर को ही निदेश भेजे जा चुके हैं कि ऐसे अभ्यथियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन व्यक्तिगत रूप से वाहक भेज कर करा लिया जाए।

AB BTC 2012 BATCH NE BHEE KI NUYUKTI KI MAANG

AB BTC 2012 BATCH NE BHEE KI NUYUKTI KI MAANG
HAAL HEE MEIN BTC 2011 BATCH KE LOGON DWARA SHIKSHAK BHRTEE KARANE KEE MAANG PRSASHAN DWARA MAAN LENE KE BAAD BTC 2012 BATCH BHEE NIYUKTI KI MAANG KARNE LAGA HAI.

UDHAR JRT BHRTEE KE LIYE BHEE B ED +TET PASS LOGO NE AANDOLAN KA MAN BANA LIYA HAI


प्रशिक्षु शिक्षक भर्त चौथी काउंसलिंग दो जनवरी से

10 फीसदी अधिक पात्रों की बनेगी वेटिंग लिस्ट, अब भी खाली हैं 24 प्रतिशत पद
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए चौथी काउंसलिंग 2 से 12 जनवरी तक होगी। 

चौथे चरण की काउंसलिंग की खास बात यह होगी कि 10 फीसदी अधिक अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र पाने के बाद जॉइन नहीं करता है तो वेटिंग वाले को मौका दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में करीब 76 फीसदी पद भर गए हैं और 24 प्रतिशत खाली होने का अनुमान है।

Job: Office Assistant

Last Date:- 20thDecember 2014
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Selection will be made on the basis of performance in RRBs-CWE-III conducted by IBPS in September/ October 2014 and Personal Interview
Job Location:- Moradabad, Uttar Pradesh