इलाहाबाद। शासन एवं यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा 2015 के लिए परीक्षा केन्द्र तैयार करने में सावधानी बरतने के आदेश के बाद भी परीक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी चेत नहीं रहे हैं। जिला एवं मंडलीय समितियों की ओर से तैयार केन्द्रों की सूची में दागी विद्यालयों को शामिल कर लिया गया है। परीक्षा केन्द्र की सूची तैयार करने की पहली जिम्मेदारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी को सौपी गई है। इस सूची को तय करने में जिला विद्यालय निरीक्षकों की हीलाहवाली के कारण प्रमुख सचिव माध्यमिक ने अब सूची की निगरानी सीधे मंडलायुक्तों को सौप दिया है।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Wednesday, December 3, 2014
सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक, बीमा और पेट्रोलियम कंपनियां बनवायेंगी परिषदीय स्कूलों में शौचालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय योजना में सार्वजनिक क्षेत्र के सहयोग से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शौचालय बनवाए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को इस संबंध में बैंक, बीमा क्षेत्र और पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विचार-विमर्श के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों को बताया गया कि प्रदेश के करीब 896 स्कूलों में शौचालय नहीं हैं। बैठक में तय हुआ है कि जल्द ही शौचालय बनाने का काम शुरू कर दिया जाए।
72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउन्सलिंग इसी माह : अभी भी खाली पड़ें हैं लगभग 24 % पद
राज्य मुख्यालय | प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भती में बचे हुए खाली पदों पर इसी माह के आखिरी हफ्ते में चौथी काउंसलिंग कराने की तैयारी है। इससे पहले राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सभी जिलों का ब्योरा दुरुस्त करने के लिए एनआईसी को डाटा सौंपेगा। इस भती में अभी लगभग 24 फीसदी पद खाली हैं।
ऑनलाइन होंगे नौकरियों के रिक्त पद
सीएम ने सेवायोजन विभाग को सौंपी जिम्मेदारी16विभागों, निगमों और उपक्रमों से मांगा गया ब्यौरा
बेरोजगारों को अब चार लाख विभिन्न पदों पर मनचाही नौकरियों में आवेदन करने की जानकारी घर बैठे मिलेगी। सरकार सभी पदों की रिक्तियां ऑनलाइन करने जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी जिम्मेदारी सेवायोजन विभाग को सौंपी है। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट 666.2ी6ं8Aंल्ल.1¬ पर सभी विभागों, निगमों और उपक्रमों को रिक्त पद उपलब्ध कराने होंगे। मुख्य सचिव आलोक रंजन तीन दिसंबर को सभी विभागों के प्रमुखों के साथ इसका खाका खीचेंगे।1करीब एक लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है जबकि अन्य सरकारी विभागों में विभिन्न श्रेणियों के तीन लाख से अधिक पद खाली हैं। कई विभागों में तो सिर्फ 30 से 40 फीसद कर्मियों के भरोसे काम हो रहा है।
शिक्षक भर्ती में मांगा अवसर
इलाहाबाद (ब्यूरो)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि से बीएड करने वाले अभ्यर्थियों ने सरकार से कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें विशिष्ट बीटीसी 2007 एवं 2008 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मौका देने की मांग की है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 2011 में जारी 72825 शिक्षकों और विज्ञा-गणित शिक्षक भर्ती में भी उन्हें अवसर दिया जाए। इन अभ्यर्थियों बताया कि कोर्ट के आदेश की प्रति शासन के प्रतिनिधियों को भेज दिया गया है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 2011 में जारी 72825 शिक्षकों और विज्ञा-गणित शिक्षक भर्ती में भी उन्हें अवसर दिया जाए। इन अभ्यर्थियों बताया कि कोर्ट के आदेश की प्रति शासन के प्रतिनिधियों को भेज दिया गया है।
12 हजार 748 परीक्षार्थी होंगे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में शामिल
कानपुर, जागरण संवाददाता : 28 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में 12 हजार 748 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नेट के समन्वयक विश्वविद्यालय सीएसजेएमयू में इस बार आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 1500 बढ़ गई है। विभिन्न विषयों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 12 हजार 748 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें सर्वाधिक 2200 परीक्षार्थी शिक्षाशास्त्र विषय के हैं।
टीईटी जनवरी में
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनवरी 2015 में कराई जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर परीक्षा की तैयारियों पर आने वाले खर्च का ब्यौरा मांगा है।
17 जिलों में टीजीटी-पीजीटी के पद गोल
- जिला विद्यालय निरीक्षकों के खेल में हुआ नया कारनामा
इलाहाबाद (एसएनबी)। 17 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के खेल में टीजीटी- पीजीटी वर्ष-2014 के पदों का कोई अधियाचन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में आया ही नहीं है। इससे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष और अधिकारी सन्न हो गये है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है
Subscribe to:
Posts (Atom)