Wednesday, December 3, 2014

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक, बीमा और पेट्रोलियम कंपनियां बनवायेंगी परिषदीय स्कूलों में शौचालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय योजना में सार्वजनिक क्षेत्र के सहयोग से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शौचालय बनवाए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को इस संबंध में बैंक, बीमा क्षेत्र और पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विचार-विमर्श के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों को बताया गया कि प्रदेश के करीब 896 स्कूलों में शौचालय नहीं हैं। बैठक में तय हुआ है कि जल्द ही शौचालय बनाने का काम शुरू कर दिया जाए।

No comments:

Post a Comment