Monday, December 1, 2014

Bumper Recruitment Will Be In Lab Department Up Under Central Govt Mission

PRYOGSHALAON MEIN 1000 BHRTEEYON KEE TAYAREE

TET MORCHA MEIN AAPSEE MATBHED

TET MORCHA MEIN 10 DECEMBER KO SUPREME COURT MEIN LEKAR SUNVAI MEIN AAPSEE MATBHED UJAGAR HUE HAIN.

फेसबुक व वाट्स एप पर शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी से संबंधित सीडी की धूम

इलाहाबाद : प्रदेश भर में चल रही शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला इस समय सोशल मीडिया में सुर्खियां बना है। फेसबुक व वाट्स एप पर इस सीडी की धूम है। युवाओं का कहना है कि जिस सीडी से भर्ती कराई जा रही है वह संदिग्ध है इसीलिए मेरिट थोड़ा नीचे आने पर सारी सीटें भर गई हैं। 

मनमाना निलंबन नहीं कर पाएंगे बीएसए

बिना विद्यालय गए वेतन लेने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीएम

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : बिना ठोस आधार के पहले शिक्षकों को निलंबित करना, फिर कुछ दिनों बाद बहाल करने की मनमानी अब नहीं चलेगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी भवनाथ सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार को कड़ी हिदायत देते हुए मनमाना निलंबन करने को कहा है।

13वें वित्त आयोग के धन से होगा विद्यालयों में बनाये गये शौचालयों का रखरखाव : सफाईकर्मियों को रोजाना करनी होगी सफाई

खनऊ। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बनाये गये शौचालयों के रखरखाव व उनकी मरम्मत के लिए 13वें वित्त आयोग से धन दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में तैनात सफाईकर्मियों की यह डय़ूटी होगी कि वे नियमित इन शौचालयों की सफाई करें। मुख्य सचिव ने इसको लेकर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। 

13वें वित्त आयोग के धन से होगा विद्यालयों में बनाये गये शौचालयों का रखरखाव : सफाईकर्मियों को रोजाना करनी होगी सफाई

खनऊ। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बनाये गये शौचालयों के रखरखाव व उनकी मरम्मत के लिए 13वें वित्त आयोग से धन दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में तैनात सफाईकर्मियों की यह डय़ूटी होगी कि वे नियमित इन शौचालयों की सफाई करें। मुख्य सचिव ने इसको लेकर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। 

सरकार परीक्षाफल की सीडी शीघ्र उपलब्ध कराएं


आजमगढ़ : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को अंबेडकर पार्क में हुई। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमें के संबंध में चर्चा की गई। निर्णय यह लिया गया कि वकील करने में होने वाले खर्च में हम सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

अब भाषा शिक्षक के दावेदार करेंगे आंदोलन


जासं, इलाहाबाद : बीटीसी 2011 के प्रशिक्षुओं का अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है और भाषा शिक्षक बनने के दावेदारों ने भी ताल ठोंक दी है। उनका कहना है कि सरकार भाषा शिक्षक भर्ती करने में सौतेला व्यवहार कर रही है इसलिए तीन दिसंबर से शिक्षा निदेशालय पर आंदोलन किया जाएगा।