आजमगढ़ : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को अंबेडकर पार्क में हुई। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमें के संबंध में चर्चा की गई। निर्णय यह लिया गया कि वकील करने में होने वाले खर्च में हम सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि सरकार टीईटी परीक्षाफल की मूल सीडी जल्द से जल्द ऑनलाइन करके प्रत्यावेदन का निस्तारण कर फर्जी तरीके से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द संपन्न कराएं। संगठन के संयोजक रविन्द्र यादव ने कहा कि 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में सरकार को विलंब नहीं करना चाहिए तथा शिक्षा मित्रों की खाली पड़ी सीटों को पुरुष वर्ग में वर्गवार वितरण किया जाए। संगठन के महामंत्री अरविंद यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में हमें पूर्ण विश्वास है।
बैठक में रविन्द्र यादव, अरविंद यादव, परमहंस तिवारी, राकेश चंद्र यादव, प्रमोद शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, चंद्रेश कुमार राजभर, सुभाष प्रजापति, जनार्दन मौर्य, राजेन्द्र यादव, भूपकांत उपाध्याय, मनोज सिंह, अरविंद शर्मा, जितेन्द्र मौर्य, यशवंत कुमार, रमेश यादव, अनिल यादव, संजय कुमार, सत्यनारायण यादव, तेज बहादुर, संदीप कुमार, सिद्धेश्वरी पांडेय आदि उपस्थित थे।
Publish Date:Sun, 30 Nov 2014 08:58 PM (IST) | Updated Date:Sun, 30 Nov 2014 08:58 PM (IST)
No comments:
Post a Comment