Monday, November 24, 2014

सीसैट पर सभी दलों से बात के बाद फैसला


नई दिल्ली। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट व्यवस्था पर केंद्र सरकार ने सभी दलों से दो हफ्ते में राय मांगी है। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ।

एक ही परिवार की तीनों बेटियाें का न्यायिक सेवा में चयन


सिवानी मंडी (ब्यूरो)। जहां एक ओर आज भी हमारे समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य उपराध पर रोक नहीं लग पा रही है। वहीं दूसरी ओर हमारी बेमिसाल बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि गांव शहर सहित प्रदेश का नाम रोशन करने में लगी हुई हैं।

प्रशिक्षु शिक्षक आवेदकों को अभी और इंतजार


मैनपुरी (भोगांव) : तीन साल से आवेदकों का इम्तिहान ले रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन चरण की काउंसिलिंग करा चुके आवेदकों को अभी और इंतजार करना होगा। तीसरे दौर की काउंसिलिंग का पूरा ब्योरा प्रदेश के कई जनपदों से शासन को नहीं मिल पाने से अग्रिम काउंसिलिंग का कार्यक्रम निर्धारण नहीं हो पा रहा है। चौथे दौर की काउंसिलिंग के बाद ही शासन आवेदकों को नियुक्ति पत्र देने पर विचार करेगा। 

रेलवे परीक्षा में साल्व कॉपी के साथ चार गिरफ्तार


इलाहाबाद : रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटों पूर्व पर्चे की कथित साल्व कॉपी बेचते चार युवकों को दबोच लिया गया। इलाहाबाद और लखनऊ जिले की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई में चारों युवकों को सुबह सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे से पकड़ा। पकड़े गए युवकों में दो प्रतापगढ़ और दो इलाहाबाद के हैं।

वित्तविहीन शिक्षकों को जल्द मिले मानदेय


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ की बैठक महेश सिंह यादव की अध्यक्षता में स्काउट गाइड परिसर में हुई, जिसमें वित्तविहीन शिक्षकों को शीघ्र मानदेय दिए जाने की मांग की गई।

प्रदेश महासचिव रामकैलाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कई बार वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने का आश्वासन दे चुकी है। लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है। यदि शीघ्र वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सर्वेश कुमार, शिववीर सिंह, प्रेम यादव, मनोज यादव, उदयवीर शाक्य, धर्मेन्द्र मिश्रा, रामविलास यादव, उमा शंकर यादव, निर्मल पांडेय, जयवीर सिंह, अवधेश कुमार, जितेंद्र कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद थे।

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण


Publish Date:Sun, 23 Nov 2014 08:09 PM (IST) | Updated Date:Sun, 23 Nov 2014 08:09 PM (IST)

इलाहाबाद : हर तरफ बदलाव की बयार चल रही है। इससे शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं है। पाठ्यक्रम में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की तैयारी है। यह बात शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने महसूस की जिसे धरातल पर उतारने की पहल की गई है। 

Saturday, November 22, 2014

Jr. School Science & Math Teachers Counseling News: Sant Kabir Nagar Sansodhi Vigyapti

सूबे के सभी फर्जी एनटीटी संस्थानों पर होगी एफआईआर

  • फर्जी एनटीटी संस्थानों के ठेंगे पर शासन व प्रशासन
  • रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया नोटिस कसा शिकंजा
  • प्रदेश में फर्जी संस्थाओं की वेबसाइट पर मांगी जानकारी
एनटीटी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहीं संस्थाओं पर शासन और प्रशासन की सख्ती का भी असर नहीं पड़ रहा। सीएमपी गल्स डिग्री कॉलेज सिविल लाइंस, ज्योति शिक्षा निकेतन स्कूल नैनी, एसजेएस पब्लिक स्कूल झूंसी और कमला अग्रहरी गल्स डिग्री कॉलेज को नोटिस जारी होने के बावजूद गली-गली खुली अमान्य संस्थाएं कक्षाएं चला रही हैं।