लखनऊ। प्रदेश में पहले चरण में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिये गये हैं। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा गया है कि शैक्षिक कागजातों का सत्यापन पूरा होते ही उनकी तनख्वाह तत्काल रिलीज कर दी जाए। इसके लिए बीएसए को यह आदेश विशेष तौर पर भेजा गया है।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Saturday, November 22, 2014
72825 Teacher Recruitment : अभिलेखों का होगा सत्यापन
उरई। 72825
प्रशिक्षु भर्ती में काउंसलिंग
के दौरान जिन
अभ्यार्थियों के मूल
अभिलेख जमा कर
लिए गए हैं,
उनके अभिलेखों के
सत्यापन राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद
के निदेशक सर्वेंद्र
विक्रम बहादुर सिंह के
निर्देशन पर किए
जा रहे हैं।
इस दौरान किसी
भी अभ्यार्थी के
अभिलेख गलत मिले
तो उन पर
एफआईआर दर्ज होगी।
Friday, November 21, 2014
राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों का होगा इम्तिहान
जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2013 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नियम तय किए गए हैं।
आयोग के सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों के लिए दो घंटे की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 120 प्रश्न होंगे तथा सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न होंगे।
विवादों में घिरी भर्ती प्रक्रिया
इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसरों के 1652 खाली पदों की भर्ती विवादों में घिर गई है। कई कालेजों में सौ फीसदी सीटों का आरक्षण देने की वैधता पर सवाल उठाते हुए सुप्रीमकोर्ट के 50 फीसदी से अधिक आरक्षण न देने के कानून की अनदेखी का आरोप लगाया गया है।
अब अतिकुपोषित बच्चों की देखभ्ााल पुनर्वास केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को मिली जिम्मेदारी
लखनऊ। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को सरकार ने एक और जिम्मेदारी दे दी है। अब कार्यकर्त्रियां अपने क्षेत्र में चिन्हित किए गए अतिकुपोषित बच्चों को पुनर्वास केंद्रों में भी ले जाएंगी। इन बच्चों का इलाज स्वास्थ्य विभाग केइन्हीं पुनर्वास केंद्रों में किया जाएगा।
TGT-PGT Exam News: शिक्षकाें की जल्द होंगी भर्तियां
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता के करीब 7,000 पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षाएं जनवरी से शुरू कराकर फरवरी में पूरी करा ली जाएंगी और जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजते हुए जल्द ही परीक्षा केंद्र निर्धारित कराते हुए सूचना देने को कहा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)