Wednesday, November 19, 2014

दूरदराज तैनात शिक्षकों को आवासीय भत्ता

  • बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक जिले में बनेंगे मॉडल स्कूल
  • पहली कक्षा से होगी अंग्रेजी की पढ़ाई
  • 2016 तक दूर होगी शिक्षकों की कमी

लखनऊ। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिन्द चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि सरकार दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में तैनात अध्यापकों को भी शहरों की तरह आवासीय भत्ता देने की तैयारी कर रही है। इससे अध्यापक दूरदराज के स्कूलों में भी जाने को तैयार होंगे।

दिसंबर में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा करेंगे स्कूलों का दौरा

 शैक्षिक गुणवत्ता गड़बड़ मिलने पर होगी कार्रवाई
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सिर्फ गणवेश,मिडडे-मील, छात्रवृत्ति, एवं भवन निर्माण आदि कार्यों की ही चिंता करने वाले शिक्षकों एवं अफसरों की अब खैर नहीं। उन्हें अब मुख्य रूप से बच्चों की पढ़ाई पर ही केंद्रित होना पड़ेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा दिसंबर महीने में प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे और जहां शैक्षिक गुणवत्ता गड़बड़ मिलेगी, उन पर कार्रवाई भी होगी। यह बातें सचिव संजय सिन्हा ने कई जनपदों से आए बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहीं।

UP BOARD PRACTICAL EXAM : 15 दिसंबर से होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

  • यूपी बोर्ड हर हाल में 31 मार्च तक पूरी करा लेगा परीक्षा
  • बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
इलाहाबाद (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं 31 मार्च तक हर हाल में पूरी हो जाएंगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा अगले महीने की जाएगी। 15 दिसंबर से इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा के सभी बिंदुओं पर अंतिम फैसला शुक्रवार को शासन के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

समायोजित शिक्षकों की तनख्वाह को लेकर कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पड़ी फटकार

लखनऊ। प्रदेश में शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित
शिक्षकों की तनख्वाह को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिंद चौधरी ने
कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मंगलवार को कई जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को फोन पर बात की और फटकार लगाते हुए निर्देश दिया
कि ऐसे सभी शिक्षकों की नवम्बर की तनख्वाह जल्द से जल्द उनके
खातों में भेजी जाए। उधर बाराबंकी के बीएसए ने अपने जिले में 
शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने 491 शिक्षकों की तनख्वाह 
रिलीज कर दी है। प्रत्येक शिक्षक के खाते में 27583 रुपये वेतन 
के रूप में भेज दिया गया है जबकि शेष दो माह के वेतन का
एरियर दिया जाएगा।

नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग की काउंसिलिंग 24 से


Publish Date:Tue, 18 Nov 2014 07:17 PM (IST) | Updated Date:Tue, 18 Nov 2014 07:17 PM (IST)
जासं, इलाहाबाद : अब प्रदेश की महिला अभ्यर्थी नर्सरी शिक्षक बनने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगी। एनटीटी (नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग) की काउंसिलिंग 24 नवंबर से शुरू हो रही है। रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसके लिए कटऑफ जारी करने के साथ ही काउंसिलिंग का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

पीसीएस का पेपर बनाने वालों पर कोर्ट सख्त


Publish Date:Tue, 18 Nov 2014 08:55 PM (IST) | Updated Date:Tue, 18 Nov 2014 08:55 PM (IST)
जासं, इलाहाबाद : पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा 2014 में गलत सवाल पूछने के मामले में हाईकोर्ट सख्त हो गया है। उसने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को मॉडरेटरों एवं प्रश्न पत्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही हुई कार्रवाई से कोर्ट को अगली तिथि में अवगत कराने को कहा है। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2014 में अनियमितता के खिलाफ याचिका दाखिल की थी।

Tuesday, November 18, 2014

Government Jobs in Uttar Pradesh


Railtel Recruitment 2014, 08 Stenographer Gr.I Posts – November 2014

RailTel
RailTel Corporation of India Ltd Recruitment 2014 www.railtelindia.com 08 Stenographer Gr.I Posts, Application Form and Notification Details RailTel Corporation of India Ltd invites the Application Form from eligible candidates for the recruitment of 08 Stenographer Gr.I Posts, further details are given below. Name of Organization: RailTel Corporation of India Ltd Recruitment 2014 Total Number of Vacancies: 08 Posts Name of Posts: Stenographer ... Read More »

Government Teaching Jobs

DSSSB Notified Examination Schedule for PGTs Posts of Various Post Codes 2014

Published on: 03-NOV-2014
Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) announced Notification of Date of Examination (Tier-I) for the post of PGTs of various post codes. The DSSSB is going to hold (Tier-I) Examination (Multiple Choice Questions) of 2 hours duration for various post codes of PGT on 30 November 2014 as per new examination scheme.

Rashtriya Sanskrit Vidyapeetha, Tirupati Notified Recruitment for 15 Faculty Posts 2014

Published on: 22-OCT-2014
Rashtriya Sanskrit Vidyapeetha (RSV), Tirupati, issued notification inviting applications for recruitment to 15 faculty posts. Interested candidates should send their applications on or before 31 October 2014 (1730 hours).