Friday, October 31, 2014

72825 VACANCY: KAL JARI HO SAKATI HAI CUTOFF MERIT


शिक्षक भर्ती में एक पद के लिए 555 आवेदन

आगरा 369 जगहों के लिए करीब डेढ़ लाख आवेदन
सिटी में एलटी ग्रेड शिक्षकों की होनी है भर्ती
आगरा  एलटी गे्रड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ने शिक्षा अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एक पद के लिए लगभग 555 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. एलटी ग्रेड शिक्षकों की 369 जगहों के लिए डेढ़ लाख आवेदन किए गए हैं. यानी एक शिक्षक के पद के लिए लगभग 555 अभ्यर्थी लाइन में लगे हुए हैं.

NF Railway Recruitment 2014 Act Apprentice 43 Vacancies


NF-Railway-Apprentice-43-VacanciesNortheast Frontier Railway Mechanical Workshop, Dibrugarh invites prescribed format of application or engagement of Act Apprentice in various trades. The Last date for submission of application is 17th November 2014.
Employment Notice No. 01/2014/DBWS

शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई 10 दिसम्बर को


हाईकोर्ट ने नहीं किया चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप

इलाहाबाद (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार 825 अध्यापकों की नियुक्तियां इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर पारित आदेश के अधीन होंगी। 

हाईकोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिकाओं पर प्रदेश सरकार एवं नेशनल काउंसिल फार टीर्चस एजूकेशन (एनसीटीई) व अन्य विपक्षियों से 28 नवम्बर तक जवाब मांगा है। 

एलटी शिक्षकों की भर्ती में दावेदारी का मौका खत्म


लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों की 6,645 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। आवेदन के अंतिम दिन फॉर्म जमा करने को लेकर खूब मारामारी हुई। डाक विभाग चाहता था कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी जाए, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इससे इन्कार कर दिया।

पीजी अभ्यर्थियों के चयन पर कोर्ट ने मांगा जवाब


अमर उजाला ब्यूरो

72 हजार सहायक अध्यापकोें की भर्ती का मामला

हाईकोर्ट के निर्णय के आधीन रहेंगी नियुक्तियां

इलाहाबाद। स्नातक में 45 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को 72,825 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के सवाल पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि मामले में नियुक्तियां याचिका पर हुए अंतिम निर्णय पर निर्भर करेंगी। नीरज कुमार राय और 30 अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड और न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल की खंडपीठ सुनवाई कर रही है। मामले में सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

एआरओ भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब


भर्ती पर फिलहाल रोक नहीं

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद :इलाहाबाद हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। आशीष सिंह की सिविल अपील एवं अन्तर्वर्ती अर्जी को सुनवाई हेतु 6 सप्ताह बाद पेश करने का आदेश दिया है।

चयनित राजकीय शिक्षकों को 23 दिसंबर तक नियुक्ति


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय विद्यालयों और राजकीय महिला इंटरमीडिएट कालेजों में 6645 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख गुरुवार को समाप्त हो गई। 3964 महिला व 2681 पुरुष शिक्षकों की भर्ती होगी। आवेदनों के आधार पर 28 नवंबर तक मेरिट तैयार कर ली जाएगी और 15 दिसंबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करते हुए 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।