Thursday, October 30, 2014

72,825 श‌िक्षक भर्ती: छोटे जिलों में बड़ी संभावनाएं

teacher
डेस्क: प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों
की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह
आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले
जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर
नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे
शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक
अंक होने चाहिए।
लखनऊ में चार, गौतमबुद्धनगर में छह तो मेरठ में आठ पद ही रिक्त बचे हैं। वहीं
छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु
शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग 3 से 12 नवंबर तक होनी है।
एससीईआरटी ने एनआईसी को जिलेवार भरे और खाली पदों का ब्यौरा
उपलब्ध करा दिया है। एनआईसी ने वेबसाइट खोल दी है।
डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार
पर इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे तक गल्तियां ठीक कर सकते हैं।
इसके बाद 1 नवंबर की देर रात या फिर 2 नवंबर को तीसरे चरण की
काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक
बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के अधिकतर पद भर चुके हैं, जबकि छोटे
जिलों में अभी भी पद खाली हैं। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों
में भी अभी ठीक-ठाक रिक्तियां हैं।

शिक्षा मित्र का केस

शिक्षा मित्र का केस ,आज पीजी बेस पर बहस हुआ जिसकी अगली दे ८ को लग गया hai

Recruitment Rules for Associate Professor & Additional Director (on deputation/ contract basis):

Recruitment Rules for Associate Professor & Additional Director (on deputation/ contract basis):
Name of the post Tentative No. of Positions Subjects/Areas
Associate Professor & Additional Director
{Deputation/ Contract Basis}
01 Mathematics/ Statistics or equivalent
01 Physics/ Chemistry/ Biology or equivalent
01 Commerce/ Economics/ Management/ Business Studies or equivalent
01 Computer Science/ Biotechnology or equivalent
Qualifications Essential:-

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Prof. vs NON Prof. in Allahabad High court

कल कोर्ट नं० 9 में
फ्रेश केस - 40
एडिशनल फ्रेश केस - 14
सप्लीमेंट्री फ्रेश केस - 10
के बाद प्रोफेशनल केस डेली काज लिस्ट में 30 वे नं० पे लगा है।

LMRC (Lucknow Metro Rail Corporation) : अब खुली नौकरी की राह

एलएमआरसी में भी बहुत जल्द ही जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर 15 भर्तियां होंगी। मगर सबसे अधिक भर्तियां 2015 के मध्य से शुरू होंगी। आठ स्टेशनों पर तमाम कामों को करने के लिए राजधानी में करीब 4000 नौकरियां एलएमआरसी की ओर से सृजित की जाएंगी। ये सारी नौकरियां कांट्रेक्ट पर होंगी। दलजीत सिंह ने बताया कि, बहुत जल्द ही हम 15 नए कार्मिकों को एलएमआरसी में भर्ती करेंगे। इनमें जूनियर इंजीनियर और अन्य कार्यों से जुडे़ फील्ड वर्कर शामिल होंगे। ये ऐसे काम करने वाले लोग होंगे, जिनको एलएंडटी के साथ फील्ड में काम करना पड़ेगा। एलएमआरसी में रेलवे से डेपुटेशन पर भी कुछ लोगों को लिया जाना है। जबकि, बाकी की भर्ती होगी

आयोग के निर्णय से बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में रोष


लोकसेवा आयोग की प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी की भर्ती
 इलाहाबाद : लोकसेवा आयोग के मनमाने आचरण की जितना चर्चा की जाए वह कम है। ताजा प्रकरण अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग तीन प्राविधिक सहायक ग्रुप सी पद का है जिसमें लिखित परीक्षा पास युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसके पहले ही उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। आयोग का दावा है

बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने की राह नहीं आसान : कहां कितने पद खाली (यहाँ देखें)

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक अंक होने चाहिए। लखनऊ में चार, गौतमबुद्धनगर में छह तो मेरठ में आठ पद ही रिक्त बचे हैं। वहीं छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।

राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप मनायी जाएगी पटेल जयन्ती

कल 31 अक्टूबर लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में बनाया जाएगा। 

 सरदार वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 - 15 दिसम्बर, 1950)