Publish Date:Mon, 27 Oct 2014 06:55 PM (IST) | Updated Date:Mon, 27 Oct 2014 06:55 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: बीटीसी की प्राइवेट कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए आवेदकों में उत्साह दिन गुजरने के साथ ही बढ़ता जा रहा है। काउंसिलिंग प्रक्रिया के तीसरे दिन प्रवेश से पहले औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए महिला आवेदकों ने जमकर जोश दिखाया। सामान्य महिला कला एससी, ओबीसी की एक सैकड़ा आवेदकों ने डायट पर पहुंचकर काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया। शुरुआती दौर में दिख रहे जोश से अब सीटें भरने की संभावना बढ़ती जा रही है।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में जनपद के निजी कालेजों में खाली पड़ी 120 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में इस बार आवेदकों में जिद्दोजहद दिख रही है। द्वितीय चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया के शुरुआती चरण में ही आवेदकों का हुजूम डायट पर जुट रहा है। काउंसिलिंग के तीसरे दिन सामान्य महिला कला के 105 आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। सुबह से ही महिला आवेदकों की भीड़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर नजर आ रही थी। डायट प्राचार्य आरएस बघेल, उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत, प्रवक्ता हर्ष दीपांकर तिवारी, ब्रजेश शाक्य की टीम के समक्ष इस वर्ग की महिला आवेदकों ने एक-एक कर अपने शैक्षिक मूल अभिलेखों व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच पड़ताल कराई। टीम ने आवेदकों के काउंसिलिंग कार्ड शुल्क, रसीद व सभी मूल प्रमाण पत्रों को गहनता से जांचा परखा। देर शाम तक डायट पर एससी के 26, ओबीसी की 36 सहित हाईमेरिट के 39 ओबीसी दावेदार जिन्हें सामान्य में शिफ्ट किया गया था ने प्रक्रिया को पूर्ण किया। कुल मिलाकर 100 आवेदकों ने खाली सीटों पर प्रवेश के लिए दावेदारी कर दी है। निरंतर बढ़ रही संख्या के आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि इस बार शायद जनपद के निजी कॉलेजों की सीटें भर सकती हैं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि मंगलवार को डायट पर सामान्य महिला विज्ञान श्रेणी की आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो आवेदक अब तक की काउंसिलिंग में विभिन्न कारणों से गैर हाजिर रहे हैं। वह 2 नवंबर से पहले किसी दिन आकर प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।