जूनियर भर्ती के सभी
वैध आवेदकों नमस्कार,
हमारे अवैध लोगों
के खिलाफ कोर्ट
जाने पर पर कई
लोगों को बहुत
दिक्कत हो रही
है...कई लोग मुझसे
कह रहें हैं
की आप ऐसा
करके नियुक्ति प्रक्रिया में देरी
करेंगे...ऐसे चयनित
लोगों से मैं पूछ
रहा हूँ की
इस गलत प्रक्रिया और
अवैध लोगों की
वजह से कई योग्य
लोग जिन्दगी भर
नौकरी की दौड़
से बाहर हो जायेंगे...आपका चयन
तो हो गया
है...यदि आप
योग्य हैं तो
कोई भी कोर्ट और कोई
भी पाण्डेय आपको
बाहर नहीं कर सकता
है...पर अवैध
लोगों और गलत प्रक्रिया
से कई लोगों
का भविष्य अंधकार
में चला जायेगा...आपको १
नहीं तो २-३ महीने
बाद तो नौकरी मिलनी ही
है...इसे कोई नहीं
रोक सकता ना
मैं और ना
सरकार...पर किसी गलत के
चयन से किसी
एक योग्य का बहुत
नुकसान होगा....जो बिलकुल
गलत है...हम लो
मेरिट के साथ
नहीं हैं...हम
केवल अवैध लोगों और
गलत प्रकिया के
खिलाफ हैं... केवल
योग्य लोग ही
सही तरीके से चयनित
होंगे... केवल जल्दबाजी
में अपना हित ना
देखें...सभी योग्य
लोगों के बारे
में सोचें...हमारा मतलब भर्ती
में देरी करना नहीं
...केवल भर्ती को सही
तरीके से योग्य लोगों के
साथ जल्द पूर्ण कराना
है...अगर किसी
को मैं गलत
लग रहा हूँ तो
वो कोर्ट के
माध्यम से हमें
रोक सकता है..
No comments:
Post a Comment