इलाहाबाद : लोकसेवा आयोग की एक और परीक्षा हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गई है। इस बार अधीनस्थ कृषि सेवा के तय पदों में उलटफेर को लेकर याचिका दायर की गई है, क्योंकि साक्षात्कार शुरू होने के ऐन मौके पर आयोग ने सामान्य एवं एससी के पदों को काटकर ओबीसी में जोड़ दिया है ऐसे में ओबीसी के पदों की संख्या घोषित पदों से करीब चार गुना हो गई है। 20 अक्टूबर 2013 को अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग तीन प्राविधिक सहायक के पदों के लिए परीक्षा 2013 कराने का एलान हुआ था। उस समय आयोग ने कुल 6628 पदों पर भर्ती कराने को कार्यक्रम जारी किया था। इसमें 3616 पद सामान्य वर्ग के, 566 पद ओबीसी के व 2211 पद एससी एवं 235 पद एसटी वर्ग के लिए थे। बीते 30 मार्च 2014 को इसकी लिखित परीक्षा कराई गई और परीक्षा परिणाम 25 सितंबर को जारी हुआ। यही नहीं आयोग इसी महीने के 27 अक्टूबर से साक्षात्कार कराने जा रहा है। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को आयोग की साइट देखा तो चौंक गए।
प्री परीक्षा पास करने वाले मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आयोग ने घोषित पदों में व्यापक उलटफेर किया है। इसमें अब सामान्य वर्ग के पद घटकर 2515 व एससी के 1822, एसटी के 201 रह गए हैं।