Friday, October 17, 2014

अधीनस्थ कृषि सेवा भर्ती को कोर्ट में चुनौती


इलाहाबाद : लोकसेवा आयोग की एक और परीक्षा हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गई है। इस बार अधीनस्थ कृषि सेवा के तय पदों में उलटफेर को लेकर याचिका दायर की गई है, क्योंकि साक्षात्कार शुरू होने के ऐन मौके पर आयोग ने सामान्य एवं एससी के पदों को काटकर ओबीसी में जोड़ दिया है ऐसे में ओबीसी के पदों की संख्या घोषित पदों से करीब चार गुना हो गई है। 20 अक्टूबर 2013 को अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग तीन प्राविधिक सहायक के पदों के लिए परीक्षा 2013 कराने का एलान हुआ था। उस समय आयोग ने कुल 6628 पदों पर भर्ती कराने को कार्यक्रम जारी किया था। इसमें 3616 पद सामान्य वर्ग के, 566 पद ओबीसी के व 2211 पद एससी एवं 235 पद एसटी वर्ग के लिए थे। बीते 30 मार्च 2014 को इसकी लिखित परीक्षा कराई गई और परीक्षा परिणाम 25 सितंबर को जारी हुआ। यही नहीं आयोग इसी महीने के 27 अक्टूबर से साक्षात्कार कराने जा रहा है। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को आयोग की साइट देखा तो चौंक गए। 

प्री परीक्षा पास करने वाले मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आयोग ने घोषित पदों में व्यापक उलटफेर किया है। इसमें अब सामान्य वर्ग के पद घटकर 2515 व एससी के 1822, एसटी के 201 रह गए हैं।

UP Police Constable Recruitment : अब नवंबर में होगी सिपाही भर्ती की दौड़


लखनऊ। आरक्षी एवं समकक्ष पदों की सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) अब नवंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। हुदहुद तूफान के अवरोध के चलते 13 से 17 अक्टूबर तक होने वाली यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। अपर सचिव भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया है।
41610 सिपाहियों और समकक्ष पदों के लिए होने वाली भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू है। कई केंद्रों पर कुछ अभ्यर्थियों की परीक्षा हो चुकी है लेकिन मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते बहुतेरे अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं हो सकी। अब इसके लिए अपर सचिव ने नई तिथि घोषित की है। 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ और 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में 10 नवंबर को शेष बचे अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। बीसवीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में 11, 12,13 और 14 नवंबर को भी यह परीक्षा होगी। 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में 10 नवंबर को परीक्षा आयोजित है। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में 11 नवंबर, पुलिस लाइंस इलाहाबाद में 10 नवंबर, पुलिस लाइंस बरेली में 10 नवंबर और होमगार्ड मुख्यालय जेल रोड लखनऊ में 10 नवंबर को परीक्षा आयोजित की गयी है।

News Sabhaar : Jagran Publish Date:Fri, 17 Oct 2014 12:45 AM (IST) | Updated Date:Fri, 17 Oct 2014 12:45 AM (IST)

बीटीसी काउंसलिंग कार्ड आज से होगा डाउनलोड

लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी की रिक्त 11,000 सीटों पर दाखिले के लिए 21 अक्तूबर से शुरू होने वाली काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन कार्ड शुक्रवार से 20 अक्तूबर तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। कार्ड के बिना आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in से अपना काउंसलिंग कार्ड निकाल सकते हैं। इस कार्ड से ही निर्धारित तारीख पर संबंधित जिलों में काउंसलिंग की जाएगी।

खबर साभार : अमर उजाला

पालीटेक्निक कॉलेजों में होगी 1746 शिक्षकों की भर्ती


झांसी (ब्यूरो) प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि प्रदेश के पालीटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए जल्द ही 1746 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए अक्तूबर माह में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। प्रदेश के ऐसे मंडल जहां सरकारी इंजीनियरिंग कॉॅलेज नहीं हैं, वहां नए कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश के 35 जनपदों में पालीटेक्निक कालेज खोले जाएंगे। यह जानकारी उन्होंने बृहस्पतिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ने झांसी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कौशांबी, बनारस, जौनपुर, बलिया, आजमगढ़ समेत 35 जनपदों में कॉलेज खोलने की योजना तैयार की है। जनपद वार पालीटेक्निक प्रधानाचार्यों से सूची मांगी गई है। वहीं वर्ष 2015-16 में जिन मंडलों में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं हैं, वहां कॉलेज खोले जाएंगे। कॉलेज खोलने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खाका खींचा जा चुका है। जल्द ही जिलाधिकारियों द्वारा उक्त कॉॅलेजों के लिए जमीन चिह्नित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत पालीटेक्निक के छात्रों को व्यवहारिक जानकारी देने के लिए उन्हें कारखानों का भ्रमण कराया जाएगा। अक्सर छात्र-छात्राएं सैद्धांतिक जानकारी तो हासिल कर लेते हैं, लेकिन उन्हें प्रैक्टीकल की जानकारी नहीं होती है। इससे जॉब मिलने में कठिनाई होती है। इंटरव्यू के दौरान मनमाफिक सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा तैयार की गई है

शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में नहीं जमा होंगे मूल प्रमाण पत्र


गणित - विज्ञान की भर्ती से कई विषय वाले बाहर : 18 को जारी होगी 29 हजार की कटऑफ


Thursday, October 16, 2014

विज्ञान गणित जूनियर शिक्षक सीधी भर्ती में 20 एवं 21 अक्टूबर को काउंसलिंग कराने का आदेश : प्रति


Recruitment of Teachers.

Recruitment of Teachers.

RATHOUR INSTITUTE - Lucknow, Uttar Pradesh
Position Senior Subject Teacher of PHYSICS (01)
Eligibility: MASTERS
Age: 30-40
Experience: min 5 year teaching.
Position Senior Subject Teacher of CHEMISTRY (01)
Eligibility: MASTERS
Age: 30-40
Experience: min 5 year teaching.
Position Senior Subject Teacher of MATHEMATICS (01)
Eligibility: MASTERS
Age: 30-40
Experience: min 5 year teaching.
Position Senior Subject Teacher of ENGLISH (01)
Eligibility: MASTERS
Age: 30-40
Experience: min 5 year teaching.
Position Senior Subject Teacher of BIOLOGY (01)
Eligibility: MASTERS
Age: 30-40
Experience: min 5 year teaching.
Position jumior Subject Teacher of PHYSICS, CHEMISTRY,MATHS,BIOLOGY, ENGLISH. (15)
Eligibility: MASTERS
Age: 22-40
Experience: min 2 year teaching.
ABOUT RATHOUR INSTITUTE(RIFC).

We are the Best Coaches of Mathematics, Physics, Chemistry, Zoology & Botany. We are Coaching the students of class VIth to XIIth of Boards ISC,CBSE,ISCE& STATE BOARDS.
 We are the best coach of SSC & Bank.
 We also provide best coaching for Foundation Studies of Medical (PMT,CPMT,AIPMT) & Engineering(IIT-JEE MAINS & ADVANCE).
 We solve doubts of engineering studies related to subjects Engineering Maths(M1 & M2), Engineering Chemistry, Mechanics, Engineering Physics.
RECRUITMENT PROCESS.
  • Ability Test
  • Aptitude Test
  • Interview
  • 3 days Demo classes
  • Joining.
Staff Selection Group
RATHOUR INSTITUTE
OF FOUNDATION&COMPETITION
(A Division of MESCA Education Services Ltd.)
» Apply Now
Please review all application instructions before applying.