लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी की रिक्त 11,000 सीटों पर दाखिले के लिए 21 अक्तूबर से शुरू होने वाली काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन कार्ड शुक्रवार से 20 अक्तूबर तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। कार्ड के बिना आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in से अपना काउंसलिंग कार्ड निकाल सकते हैं। इस कार्ड से ही निर्धारित तारीख पर संबंधित जिलों में काउंसलिंग की जाएगी।
खबर साभार : अमर उजाला
No comments:
Post a Comment