Wednesday, October 15, 2014

शिक्षक भर्ती: काउंसलिंग से हटेंगे कुछ नाम




शैलेंद्र श्रीवास्तव

अमर उजाला, लखनऊ

मिल गई 17 जिलों की सूचना

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद पात्र पाए गए 17 जिलों के अभ्यर्थियों की सूची नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को दे दी है। शेष जिलों की सूची जिलों से दो दिन में मिलने के बाद दे दी जाएगी।

पात्र मिले अभ्यर्थियों के नाम तीसरे चरण की काउंसलिंग से हटा दिए जाएंगे। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में दूसरे चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद सभी जिलों से सूचना मिल चुकी है।

जानकारी के मुताबिक 59 से 61 फीसदी के बीच पदों के भरे जाने की सूचना मिल रही है, लेकिन पात्रों की सूची दो दिन के अंदर आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कुल कितने पद भरे।

एससीईआरटी से मिली सूचना के मुताबिक जालौन, झांसी, कौशांबी, महराजगंज, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, अमरोहा, बलिया, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, फैजाबाद व गोंडा से मिली पात्रों की सूची एनआईसी को दे दी गई है।
चौथी काउंसलिंग पर बना संशय

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चरण की काउंसलिंग में 59 फीसदी पद भरे जा चुके हैं। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि चौथी काउंसलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। सर्वाधिक पद वाले सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में अभी सभी पद नहीं भरे हैं।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को अब तक 67 जिलों से रिपोर्ट मिल चुकी है। इसके बाद 57 जिलों में भरे और रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार कर लिया गया है।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउसंलिंग 22 से 30 सितंबर तक चली थी, जिसमें 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। 

एससीईआरटी की 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की रणनीति काम कर गई और अब तक मिली सूचना के आधार पर 59 फीसदी पद भर गए हैं। अब 41 प्रतिशत पद खाली हैं।

एससीईआरटी को मिली सूचना के मुताबिक सामान्य वर्ग के सर्वाधिक और आरक्षित वर्ग के कम अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इसलिए 3 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे चरण की काउंसलिंग में विशेष आरक्षित वर्ग के 20 गुना तथा अन्य में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

प्राथमिक वालों को जूनियर में भी मौका


इलाहाबाद : प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए काउंसिलिंग कराने वालों की मन की मुराद पूरी हो गई है। ऐसे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अब जूनियर स्कूल की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका भी मिल गया है। यह आदेश शासन ने नहीं, बल्कि हाईकोर्ट ने दिया है। इससे अब 20 अक्टूबर से होने वाली पांचवीं काउंसिलिंग में अभ्यर्थी जूनियर में भी दावा ठोक सकेंगे। प्रदेश भर में इस समय प्राथमिक स्कूलों के लिए 72825 शिक्षकों की और जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29336 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जूनियर स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया पहले शुरू हुई लेकिन तीन अलग-अलग मामलों को लेकर भर्ती का परिणाम जारी होने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। जूनियर की भर्ती प्रक्रिया की काउंसिलिंग तिथि आदि घोषित करने की प्रणाली ऑफलाइन होने से अभ्यर्थी अपेक्षित संख्या में नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में जूनियर के अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट एवं लखनऊ बेंच में रिट दायर करके प्राथमिक स्कूल की काउंसिलिंग में शामिल होने देने का अनुरोध किया था। कोर्ट ने अभिलेख की प्रमाणित छाया प्रति के आधार पर जूनियर के अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्कूलों की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया था। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने जनपदों को आदेश भी जारी किया है। इस निर्णय के बाद से प्राथमिक में काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों ने जूनियर की काउंसिलिंग में शामिल कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अनसुनी पर राजेश कुमार यादव व 12 अन्य ने हाईकोर्ट में न्यायाधीश भारती सप्रू की कोर्ट में रिट याचिका दायर की। सुनवाई के बाद मंगलवार को न्यायमूर्ति सप्रू ने आदेश दिया कि प्राथमिक विद्यालयों हेतु काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थी जूनियर की काउंसिलिंग में भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए प्रमाणित अभिलेखों की फोटो कापी के साथ जाना होगा। इस आदेश से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बीस अक्टूबर से विज्ञान-गणित शिक्षकों की पांचवें चरण की काउंसिलिंग होनी है। ऐसे में प्राथमिक के भी अभ्यर्थी अब काउंसिलिंग के लिए दावा ठोकेंगे।

प्राचार्य बोले, 16 व 17 को डायट से वापस लें अभिलेख

72825 शिक्षक भर्ती मामला

प्राचार्य बोले, 16 व 17 को डायट से वापस लें अभिलेख

इलाहाबाद : अजीब विडंबना है एक काउंसिलिंग में अभ्यर्थी पहुंच नहीं रहे हैं तो दूसरी काउंसिलिंग में इतनी अधिक संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं कि सीटें फुल हो गई हैं बाकी को अभिलेख लौटाना पड़ रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान 182 अभ्यर्थियों को गुरुवार से अभिलेख लौटाना शुरू कर देगा। हम बात कर रहे हैं शिक्षक भर्ती की। जहां एक ओर जूनियर स्कूलों के लिए विज्ञान-गणित शिक्षकों की काउंसिलिंग में आवेदक ही नहीं पहुंच रहे हैं, वहीं प्राथमिक शिक्षकों की 72 हजार भर्ती में नौकरी पाने के लिए मारामारी मची है। प्राथमिक शिक्षकों की दूसरे चरण की काउंसिलिंग बीते 22 से 30 सितंबर तक चली थी। उसमें घोषित पदों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। अधिक संख्या में अभ्यर्थी बुलाने का परिणाम यह रहा कि बड़ी संख्या में युवा डायटों तक पहुंचे और काउंसिलिंग कराई। इससे यह स्थिति हो गई कि सीटों से अधिक लोगों की काउंसिलिंग हो गई। यह सूचना जब राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद को मिली तो पूरे प्रदेश को निर्देश जारी हुआ कि पदों से अधिक काउंसिलिंग कराने वाले युवाओं के मूल अभिलेख लौटाए जाएं। इसकी तिथि पहले 11 अक्टूबर तक तय थी, बाद में इसे बढ़ाकर 14 अक्टूबर किया गया। 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि 182 युवाओं को अभिलेख लौटाया जाएगा। इसमें कला, विज्ञान वर्ग के महिला व पुरुष शामिल है। यह जरूर है कि कला वर्ग में ज्यादा दावेदारी होने पर आवेदन लौटाने वालों का नाम जन्मतिथि के आधार पर तय किया गया है। 

उन्होंने बताया कि 16 एवं 17 अक्टूबर को अभिलेख दिए जाएंगे।


1690 कंडक्टरों की ऑनलाइन भर्ती का मामला टला


लखनऊ (एसएनबी) । रोडवेज में 1690 कंडक्टरों की बुधवार से होने वाली 
ऑनलाइन भर्ती का मामला टाल दिया गया है। इसकी वजह यह बतायी जा
 रही है कि रोडवेज की अभी पूरी तैयारी नहीं हो सकी है। आधिकारिक सूत्रों
 ने बताया कि तैयारियां पूरी होने के बाद 22 अक्टूबर से ऑनलाइन भर्ती 
की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Tuesday, October 14, 2014

72825 Teacher Recruitment



फरवरी में हो सकती है टीईटी

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तैयारियां शुरू हो गयी है। सचिव 
परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने शासन को टीईटी परीक्षा फरवरी-2015
 में कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इस बार संबंद्धता वाले संस्थानों से एनटीटी 
करने वालों को ही टीईटी परीक्षा में शामिल किया जायेगा। सचिव परीक्षा नियामक 
प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव का कहना है कि शासन से मंजूरी मिलते ही 
परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि टीईटी के विज्ञापन
 में एनटीटी के बारे में जानकारी दी जायेगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी 
कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अभ्यर्थियों से दिसम्बर माह में आनलाइन आवेदन
 लिया जायेगा। इस दौरान परीक्षा शुल्क भी आनलाइन ही जमा करना होगा। आवेदन 
पत्रों की छंटाई और प्रश्नपत्रों का निर्माण जनवरी माह में पूरा हो जायेगा। फरवरी-2015
 के दूसरे हफ्ते में परीक्षा कराये जाने की तैयारियां है। इस बार परीक्षा में करीब 10 लाख 
अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा दो दिन में चार सत्रों में होगी। परीक्षा
 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगा।

सूत्रों ने बताया कि पिछली बार के टीईटी परीक्षा के दौरान अवैध संस्थानों से बड़ी संख्या में
 एनटीटी करने वालों ने आवेदन किया था और वह परीक्षा पास भी कर ली थी लेकिन बाद में
 सचिव परीक्षा नियामक ने उनको सर्टिफिकेट देने से रोक दिया है। इस बार टीईटी 
परीक्षा के विज्ञापन में ही सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी यह सुनिश्चित करेगी कि
एनटीटी दाऊदयाल फिरोजाबाद या जौनपुर के एक संस्थान से करने वालों का ही मान्य
 होगा जबकि शेष संस्थानों से एनटीटी करने वालों को परीक्षा में शामिल नहीं होना है।

गणित-विज्ञान के चार हजार शिक्षकों 

के लिए काउंसलिंग 20-21 को


खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET 
:प्रशिक्षु शिक्षकों के 59% पद भरे
एससीईआरटी को मिला अधिकतर जिलों का ब्यौरा
अधिक पद वाले जिलों में भी अभी खाली हैं पद 
शिक्षकों के 59% पद भरे



लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चरण की 
काउंसलिंग में 59 फीसदी पद भरे जा चुके हैं। सर्वाधिक पद वाले सीतापुर और लखीमपुर खीरी 
जैसे जिलों में अभी सभी पद नहीं भरे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
 (एससीईआरटी) को अब तक 67 जिलों से रिपोर्ट मिल चुकी है। इसके बाद 57 जिलों में भरे
 और रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार कर लिया गया है।


प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउसंलिंग 22 से 30 सितंबर तक चली थी, जिसमें
 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। एससीईआरटी की 10 गुना अभ्यर्थियों को 
बुलाने की रणनीति काम कर गई और अब तक मिली सूचना के आधार
 पर 59 फीसदी पद भर गए हैं। अब 41 प्रतिशत पद खाली हैं। एससीईआरटी
 को मिली सूचना के मुताबिक सामान्य वर्ग के सर्वाधिक और आरक्षित वर्ग के 
कम अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इसलिए 3 नवंबर से शुरू होने 
वाले तीसरे चरण की काउंसलिंग में विशेष आरक्षित वर्ग के 20 गुना 
तथा अन्य में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एससीईआरटी का 
मानना है कि तीसरे चरण में ही अधिकतर पद भर जाएंगे। बहुत जरूरी होने पर ही एक और 
काउंसलिंग कराने की जरूरत पड़ेगी।
नहीं गिरेगी ज्यादा मेरिट
एससीईआरटी को दूसरे चरण की काउंसलिंग की मिली रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया है कि 
तीसरे चरण के लिए अधिक मेरिट गिरने की संभावना बहुत कम है। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 
महिला कला वर्ग की पहली मेरिट 119 और दूसरी 107 तथा पुरुष कला वर्ग में पहली मेरिट 
127 व दूसरी मेरिट 117 अंक गई। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए जब मेरिट जारी की गई
 थी, उस समय मात्र सात फीसदी पद भरे थे। तीसरे चरण की मेरिट 59 फीसदी पदों को घटाकर
 जारी की जाएगी। एससीईआरटी के अधिकारियों की मानें तो इस बार ज्यादा मेरिट गिरने की 
संभावना नहीं है।

News Sabhar : अमर उजाला(14.10.14)