Tuesday, October 14, 2014

फरवरी में हो सकती है टीईटी

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तैयारियां शुरू हो गयी है। सचिव 
परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने शासन को टीईटी परीक्षा फरवरी-2015
 में कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इस बार संबंद्धता वाले संस्थानों से एनटीटी 
करने वालों को ही टीईटी परीक्षा में शामिल किया जायेगा। सचिव परीक्षा नियामक 
प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव का कहना है कि शासन से मंजूरी मिलते ही 
परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि टीईटी के विज्ञापन
 में एनटीटी के बारे में जानकारी दी जायेगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी 
कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अभ्यर्थियों से दिसम्बर माह में आनलाइन आवेदन
 लिया जायेगा। इस दौरान परीक्षा शुल्क भी आनलाइन ही जमा करना होगा। आवेदन 
पत्रों की छंटाई और प्रश्नपत्रों का निर्माण जनवरी माह में पूरा हो जायेगा। फरवरी-2015
 के दूसरे हफ्ते में परीक्षा कराये जाने की तैयारियां है। इस बार परीक्षा में करीब 10 लाख 
अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा दो दिन में चार सत्रों में होगी। परीक्षा
 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगा।

सूत्रों ने बताया कि पिछली बार के टीईटी परीक्षा के दौरान अवैध संस्थानों से बड़ी संख्या में
 एनटीटी करने वालों ने आवेदन किया था और वह परीक्षा पास भी कर ली थी लेकिन बाद में
 सचिव परीक्षा नियामक ने उनको सर्टिफिकेट देने से रोक दिया है। इस बार टीईटी 
परीक्षा के विज्ञापन में ही सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी यह सुनिश्चित करेगी कि
एनटीटी दाऊदयाल फिरोजाबाद या जौनपुर के एक संस्थान से करने वालों का ही मान्य
 होगा जबकि शेष संस्थानों से एनटीटी करने वालों को परीक्षा में शामिल नहीं होना है।

No comments:

Post a Comment