Monday, August 26, 2013

Railway Recruitment Cell Vacancies for 3840 Posts


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com


Railway Recruitment Cell, Central Railway, Mumbai,

Office Building, 1st Floor, P.D. Mello Road, Wadi Bunder, Mumbai 400010


Railway Recruitment Cell Vacancies for 3840 Posts

Open market Recruitment for the post in Pay Band-1 of Rs. 5200-20200 with Grade Pay of Rs. 1800/- 
Employment Notice No. RRC/CR/3/2013 Dated - 08/08/2013 
Railway Recruitment Cell inviting application for the recruitment of 3840 Posts in  Open Market Recruitment for the posts in Pay Band-01 of Rs.5200-20200 + GP Rs.1800/-

Railway Recruitment Cell Details

  • Post Name: Trackmen, Hamal, Khalasis, Safaiwalas, Asstt. Pointsman etc
  • Pay scale: Rs. 5,200-20,200 + GP Rs. 1800
  • Educational Qualification: 10th Pass or ITI or equivalent or above
  • Age Limit: 18-33 years
  • Last date: 23/Sep/2013
  • Application Fee: Rs. 40 by DD in favor of Senior Personnel Officer (Recruitment) Railway Recruitment Cell, Central Railway, Mumbai

No. of Posts & Reservation

URSCSTOBCTOTALEX.SMVHOHHHTotal PH
20415723129153840759383938115

How to apply

You can visit this link of Railway Recruitment Cell for further instructions & to download the application format -

See Complete Details Here : http://www.rrccr.com/Upload/03-2013.pdf
Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

BTC 2013 : More than 7 Lakh Applications Received against 33000 Seats

Upper Primary Teacher Recruitment UP / UPTET : B. Tech / B. Pharma also having a chance in Upper Primary Teacher Recruitment for 29334 posts

Upper Primary Teacher Recruitment UP / UPTET : B. Tech / B. Pharma also having a chance in Upper Primary Teacher Recruitment for 29334 posts



News Sabhaar : Hindustan (24.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2011 : टीईटी अभ्यर्थियों को उलझाए है सरकार


आजमगढ़: प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्व विज्ञप्ति टीईटी मेरिट के अनुसार संपन्न करवाने संबंधित अपनी मांग को उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा इकाई की रविवार को मेहता पार्क बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उमेश कुमार एवं संचालन सुनील गावस्कर ने किया।


बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन 30-11-2011 को प्रकाशित हुआ था। लगभग 21 महीने से अधिक का समय अंतराल व्यतीत हो चुका है परन्तु भर्ती संबंधी मामला अभी तक माननीय उच्च न्यायालय में लंबित चल रहा है। इसमें सरकार की भूमिका अब तक उपेक्षापूर्ण एवं उदासीन रही है। रवीन्द्र यादवव ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्ति न हो पाने के कारण मानसिक यातना व अवसाद झेल रहे है। अब तक सैकड़ों अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं। इसके बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जहां एक ओर दरोगा भर्ती के तथा उ.प्र. लोक सेवा आयोग के आरक्षण वाले मुद्दे पर अपना स्टैंड वापस लेकर पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया, वहीं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंतहीन मुकदमेबाजी में उलझाए हुए हैं। प्रदेश के लगभग तीन लाख अभ्यर्थी करो या मरो की स्थिति में आ गए हैं। यदि सरकार जल्द से जल्द उनके मामले को नहीं सुलझाती है तो 10 सितंबर को पूरे प्रदेश के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर वीरेन्द्र मौर्य, गोपेश्वर प्रसाद राय, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, भोला यादव, श्यामवध वर्मा, हरेन्द्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार चौहान, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे



News Sabhaar : Jagran (25.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Saturday, August 24, 2013

अब गणित विषय के साथ बीए करने वाले कर सकेंगे आवेदन


विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती का मामला


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की भर्ती में गणित विषय के साथ बीए करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बीती 11 जुलाई को जो शासनादेश जारी किया था, उसमें अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर बीएससी की डिग्री अनिवार्य कर दी गई थी। जबकि नियमावली में विज्ञान व गणित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जो शैक्षिक योग्यता दी गई है, उसके मुताबिक ऐसे अभ्यर्थी के लिए विज्ञान/गणित विषय के साथ स्नातक होना जरूरी है। शासनादेश में हुई इस चूक की वजह से जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक स्तर पर गणित विषय के साथ बीए किया है, वह इस भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो रहे थे। इस गलती को सुधारते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। स्नातक स्तर पर जिन अभ्यर्थियों ने एक विषय के रूप में विज्ञान/गणित के साथ स्नातक किया हो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए तैयार की जाने वाली मेरिट में हाईस्कूल प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 फीसदी के योग में अध्यापक प्रशिक्षण की सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक परीक्षाओं में प्राप्त श्रेणियों के आधार पर अंक जोड़े जाएंगे। 1


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Friday, August 23, 2013

टीईटी पास किये बिना शिक्षा मित्र नहीं बन पायेंगे शिक्षक

TET

टीईटी पास किये बिना शिक्षा मित्र नहीं बन पायेंगे शिक्षक

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षामित्रों को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करना होगा। इसके इसके बिना वह प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक नहीं बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 के बाद जो भी शिक्षक/शिक्षिकाएं बने हुए हैं उनको टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। सचिव ने बताया कि मृतक आश्रित नौकरी वाले अभ्यर्थियों को भी शिक्षक की योग्यता रखना होगा अर्थात उनको भी बीटीसी, बीएड और टीईटी धारक होना होगा। इसके बिना उनकी भी नियुक्ति नहीं हो सकेगी। उल्लेखनींय हैं कि प्रदेश के करीब पौने तीन लाख शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर प्रदेश सरकार सहायक अध्यापक बनाना चाहती है। यह शिक्षामित्र अभी तक समझ रहे थे कि उनको टीईटी पास नहीं करना होगा लेकिन उनके लिए भी टीईटी अनिवार्य हैं तभी उनकी तैनाती प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रूप में हो पायेगी।



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

यूपी में ग्राम पंचायत अधिकारियों के रिक्त 2900 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू


JOBS POLYTECHANICलखनऊ: प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के रिक्त 2900 पदों पर भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। छह सितंबर तक सभी जिलों में विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे। दिसंबर के पहले सप्ताह तक नियुक्त कर्मियों को तैनाती दे दी जाएगी। सरकार ने इन पदों पर भर्ती के लिए डोएक की सीसीसी सर्टिफिकेट से इस साल के लिए छूट दे दी है। जनपद फर्रुखाबाद में ग्राम पंचायत अधिकारीयों के लगभग आधा सैकड़ा पद रिक्त हैं|
प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारियों के 2900 पद अर्से से खाली हैं। इस वजह से पंचायतों के कामकाज पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। शासन ने इन पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इन पदों पर आवेदन केवल पंजीकृत डाक के जरिए भेजा जा सकेगा। चयन के लिए कुल प्राप्तांक 100 नंबर का होगा। इसमें 50 नंबर शैक्षिक व विशेष योग्यता के लिए जबकि 50 नंबर का इंटरव्यू होगा। प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतमसेवा, एनसीसी के बी सर्टिफिकेट वाले आवेदकों और ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। खिलाड़ी व छटनीशुदा कर्मचारी को वेटेज मिलेगा। निदेशक पंचायतीराज डा. सौरभ बाबू की ओर से सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों को इस बारे में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। निदेशक ने विलंबतम छह सितंबर तक विज्ञापन प्रकाशित कर सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : शिक्षक भर्ती पर सुनवाई नहीं, तारीख बढ़ी

 उत्तर प्रदेश में 72000 शिक्षको की भर्ती पर चल रही हाई कोर्ट की रोक और सुनवाई आज भी नहीं हो सकी| हड़ताल के कारण तारीख बढ़ गयी है| दूसरी तरफ कई लाख आवेदको का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है| दो साल से लटकी प्राइमरी शिक्षक भर्ती में लाखो आवेदक प्रभावित हो रहे है| फेसबुक से लेकर सोशल मीडिया में आन्दोलन करने की बात हो रही है| सरकार पर अभ्यर्थियो का गुस्सा उबाल मारने लगा है| आरोप लग रहे है कि सरकार के मनचाहे जात बिरादरी धर्म के लोग इसमें भर्ती न हो पाने के कारण समाजवादी पार्टी की सरकार इसे जानबूझकर अदालत में लटकाए हुए है| अगली सुनवाई 29 अगस्त को होना निश्चित हुई है|


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml