विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती का मामला
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की भर्ती में गणित विषय के साथ बीए करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बीती 11 जुलाई को जो शासनादेश जारी किया था, उसमें अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर बीएससी की डिग्री अनिवार्य कर दी गई थी। जबकि नियमावली में विज्ञान व गणित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जो शैक्षिक योग्यता दी गई है, उसके मुताबिक ऐसे अभ्यर्थी के लिए विज्ञान/गणित विषय के साथ स्नातक होना जरूरी है। शासनादेश में हुई इस चूक की वजह से जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक स्तर पर गणित विषय के साथ बीए किया है, वह इस भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो रहे थे। इस गलती को सुधारते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। स्नातक स्तर पर जिन अभ्यर्थियों ने एक विषय के रूप में विज्ञान/गणित के साथ स्नातक किया हो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए तैयार की जाने वाली मेरिट में हाईस्कूल प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 फीसदी के योग में अध्यापक प्रशिक्षण की सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक परीक्षाओं में प्राप्त श्रेणियों के आधार पर अंक जोड़े जाएंगे। 1
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment