लखनऊ: प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के रिक्त 2900 पदों
पर भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। छह सितंबर तक सभी जिलों में
विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे। दिसंबर के पहले सप्ताह तक नियुक्त कर्मियों
को तैनाती दे दी जाएगी। सरकार ने इन पदों पर भर्ती के लिए डोएक की सीसीसी
सर्टिफिकेट से इस साल के लिए छूट दे दी है। जनपद फर्रुखाबाद में ग्राम
पंचायत अधिकारीयों के लगभग आधा सैकड़ा पद रिक्त हैं|
प्रदेश
में ग्राम पंचायत अधिकारियों के 2900 पद अर्से से खाली हैं। इस वजह से
पंचायतों के कामकाज पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। शासन ने इन पदों पर भर्ती
के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इन पदों पर आवेदन केवल
पंजीकृत डाक के जरिए भेजा जा सकेगा। चयन के लिए कुल प्राप्तांक 100 नंबर
का होगा। इसमें 50 नंबर शैक्षिक व विशेष योग्यता के लिए जबकि 50 नंबर का
इंटरव्यू होगा। प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतमसेवा, एनसीसी के बी
सर्टिफिकेट वाले आवेदकों और ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले आवेदकों को वरीयता दी
जाएगी। खिलाड़ी व छटनीशुदा कर्मचारी को वेटेज मिलेगा। निदेशक पंचायतीराज
डा. सौरभ बाबू की ओर से सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों को इस बारे में
विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। निदेशक ने विलंबतम छह सितंबर तक
विज्ञापन प्रकाशित कर सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment