Wednesday, July 31, 2013

चमत्कार: मौत के बाद भी जिंदा कर देगा ये डॉक्टर!


Dr. Damनई दिल्ली। एक अमेरिकी डॉक्टर के दावे ने मेडिकल जगत में खलबली मचा दी है। इस डॉक्टर ने वो दावा किया है जिसका पूरा होना आज तक नामुमकिन ही माना जाता था। इस डॉक्टर के मुताबिक अगर किसी शख्स की मौत हो जाए तो अगले 24 घंटे के भीतर उसे फिर से जिंदा किया जा सकता है।
दरअसल ये खबर दिल के मरीजों के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद से कम नहीं है। अगर किसी आदमी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाए तो 24 घंटे के भीतर उसमें दोबारा जान फूंकी जा सकती है। अब तक मेडिकल साइंस मौत के 2 घंटे के भीतर किसी की जिंदगी वापस लाने का दमखम रखता था। हालांकि उसके लिए कुछ खास शर्ते भी हैं। लेकिन अब एक अमेरिकी डॉक्टर ने इन तमाम दावों के उलट कहीं ज्यादा बड़ा दावा कर दिया है। इस अमेरिकी डॉक्टर का नाम है सैम पार्निया। डॉक्टर सैम पार्निया ने अपनी रिसर्च के आधार पर ये दावा किया है कि किसी शख्स की मौत हो जाने के बाद 24 घंटे के अंदर उसे दोबारा जिंदा किया जा सकता है।
डॉक्टर सैम खुद का भी एक क्लिनिक चलाते हैं और वो क्रिटिकल केयर फिजिशियन हैं। डॉक्टर सैम पार्निया ने तो इस थ्योरी पर बकायदा एक किताब भी लिख डाली है। इस किताब का नाम है ERASING DEATH यानि मौत को मिटाना। इस किताब में डॉक्टर सैम पार्निया ने उन तमाम थ्योरियों का जिक्र किया है जिससे ऐसा मुमकिन है। किताब लिखने के साथ ही सैम पार्निया सुर्खियों में आ गए। दुनिया भर के डॉक्टरों में इस किताब और इसमें लिखी गई थ्योरी को लेकर बहस तक छिड़ गई। चारों तरफ सैम पार्निया के चर्चे होने लगे हैं। लेकिन तमाम आलोचनाओं और विवादों के बाद भी डॉक्टर सैम पार्निया अपनी थ्योरी पर डटे हुए हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या कैंसर और एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से मौत के बाद भी डॉक्टर सैम का ये तरीका कारगर होगा।
इसके अलावा तमाम और सवाल हैं जो डॉक्टर सैम के दावे पर उठे हैं। बावजूद इसके डॉक्टर सैम का यही कहना है कि जिंदगी वापस लौटाने के लिए उनके बताएं उपायों पर काम करना होगा। और अगर मृतक के घरवाले ऐसा करते हैं और मौत के फौरन बाद मृतक को उनके क्लिनिक में ले आते हैं तो वो एक चमत्कार अपनी आंखों के सामने होता हुआ देखेंगे।
डॉक्टर सैम के मुर्दे में जान फूंकने के दावों के साथ कुछ शर्ते भी जुड़ी हैं। डॉक्टर सैम की इन शर्तों में मौत की वजह क्या है, यही सबसे अहम है, इसके अलावा मौत के बाद ऐसे कौन से तरीके अपनाने हैं जिससे डॉक्टर सैम को मदद मिल सके। क्या हैं वो शर्तें और कैसे एक शख्स मौत के बाद दोबारा जिंदा हो सकता है। डॉक्टर सैम पार्निया के मुताबिक ये तभी मुमकिन है जब मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई हो। डॉक्टर सैम का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद आदमी की मौत तो हो जाती है। लेकिन उसका दिमाग जिंदा रहता है। धीरे-धीरे उसकी कोशिकाएं मरने लगती हैं। इसके बाद फेफड़े भी काम करना बंद कर देते हैं। फिर दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई भी कम होने लगती है। और जब दिमाग में ऑक्सीजन पहुंचना बंद हो जाता है तब आदमी की पूरी तरह से मौत हो जाती है।
डॉक्टर सैम के मुताबिक एक्ट्राकॉरपोरियल मेंब्रान ऑक्सीजनरेशन (ईसीएमओ) नाम की एक चमत्कारिक मशीन मौत के बाद भी दिल को ‘जिंदा’ कर सकती है। डॉक्टर सैम पार्निया मुताबिक दक्षिण कोरिया और जापान में ये मशीन 70-90 फीसदी मामलों में फेल हो चुके हार्ट को दोबारा कार्यशील बनाने में सफल रही है, जबकि अमरीका में इसकी सफलता के 40 फीसदी मामले सामने आए हैं। डॉक्टर पार्निया के मुताबिक हाल में जापान में एक महिला का दिल इसी मशीन से मौत के सात घंटे बाद दोबारा चलने लगा। अब सवाल उठता है कि कैसे?
डॉक्टर सैम पार्निया के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद शरीर को फौरन बर्फ से ढक दें। शरीर को एकदम ठंडा कर देने से उसके शरीर के सारे अंग ठंडे हो जाएंगे। फिर उसकी शरीर का हर अंग एक स्थिर हालत में रहेगा। इसके बाद फौरन मृतक को अस्पताल ले जाएं। उसके बाद मशीन से मृतक के उतकों में ऑक्सीजन पंप किया जाए। ऐसा करने से उसके दिमाग को ऑक्सीजन मिलने लगेगा। फिर दिल की धड़कन अपने आप शुरू हो जाएगी। लेकिन डॉक्टर सैम का कहना है कि कैंसर जैसी बीमारियों में ये उपाय काम नहीं करेगा। क्योंकि एक बार अगर दिल को शुरू भी कर दिया गया तो फिर से वो काम करना बंद कर देगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : Handicap Candidate faces arbitrary treatment in T.E.T exam



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 30
Case :- WRIT - A No. - 37606 of 2013
Petitioner :- Km.Renu Pandey
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors.
Counsel for Petitioner :- Vijay Gautam
Counsel for Respondent :- C.S.C.

Hon'ble V.K. Shukla,J.
Petitioner's submission before this Court is that she is visually impaired candidate� and as per condition no. 14 of the admit card visually impaired candidate was entitled to carry out one writer with her and rider was mention therein that said writer should not� be more than Intermediate pass and certificate should also be there. Petitioner submits that she appeared in the examination and writer Sumit Kumar S/o Gauri Shankar Yadav who has passed Intermediate examination in the year 2011 was with her. Petitioner submits that she was not permitted to utilise the service� of writer on account of the fact that invigilator in question informed that writer should have pass intermediate in academic year 2012-13. Petitioner submits that in view of this her answer sheet etc has taken away. Petitioner submits that arbitrary treatment has been metted to her as in the admit card no such requirement has been mentioned that only such writer is permitted who has passed Intermediate in academic session 2012-13. Petitioner has already represented the matter before the Deputy Director of Education (Secondary) Directorate U.P. at Allahabad.
Consequently, in the facts of the case Deputy Director of Education (Secondary) Directorate U.P. at Allahabad is direct to look into the grievance of the petitioner and redress the same preferably within next six weeks from the date of presentation of certified copy of the order passed by this Court by means of reasoned order.
With the above direction present writ petition is disposed of.�
Order Date :- 16.7.2013
Dhruv

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET : Two Years BTC Course Not Completed therefore NOT QUALIFIDE TO BECOME ASSISTANT TEACHER in UP


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 30

Case :- WRIT - A No. - 37429 of 2013

Petitioner :- Jaishri
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors.
Counsel for Petitioner :- Pradeep Kumar Verma,Sunil Kumar Tiwri
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.Yadav

Hon'ble V.K. Shukla,J.
Jaishri has approached this Court with a request to direct the respondents to take appropriate action regarding her objection dated 1st July, 2013 and thereafter treat her a suitable candidate for the post of Assistant Teacher and further permit her to participate in counseling.
This Court has the occasion to peruse the Government Order dated 26th April, 2013 and as per the Government Order dated 26th April, 2013 eligibility criteria for being offered appointment as Assistant Teacher has been specifically provided for and the same provides for that an incumbent, who intends that he/she be offered appointment as Assistant Teacher, should be a graduate from university established under law and further requirement is that the candidate should have to his/her credit two years BTC Training Course, Two Years BTC Urdu Training Course or Special BTC Training Course and should have further cleared the Teacher Eligibility Test either conducted by the State Government or Central Government for teaching class 1 to 5.
In the present case, as far as petitioner is concerned, accepted position is that out of three conditions, as are mentioned in the Government Order dated 26th April, 2013, condition no. 2 is not at all fulfilled by the petitioner as she is not at all having to her credit two years BTC Training Certificate provided by Rajya Shaikshik Anusandhan Evam Prasikshan Parishad U.P.
Once the requisite eligibility criteria is not at all being fulfilled by the petitioner, then no relief or reprieve can be given to petitioner by this Court, specially when said eligibility criteria has been prescribed in consonance with the provisions of U.P. Basic Education Teacher Service Rules 1998.
Writ petition is dismissed, accordingly.
Order Date :- 12.7.2013
Shekhar


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक को टीईटी जरूरी


•नए शिक्षकों के चयन के लिए होगा टीईटी अनिवार्य
शासनादेश जारी, चयन प्रक्रिया शीघ्र होगी शुरू
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में वार्डन और शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य कर दी गई है। नए शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी की अनिवार्यता होगी और जो शिक्षक काम कर रहे हैं, उनके लिए यह अनिवार्य नहीं होगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही चयन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 11 से 14 वर्ष की लड़कियों को मुफ्त आवासीय शिक्षा देने के लिए केजीबीवी खोले गए हैं। इन स्कूलों में लड़कियों को कक्षा 6 से 8 तक की मुफ्त शिक्षा के साथ रहने और खाने की व्यवस्था रहती है। प्रमुख सचिव ने शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि 100 छात्राओं के लिए केजीबीवी में एक वार्डन, चार फुलटाइम शिक्षक, चार पार्टटाइम शिक्षक, एक लेखाकार, एक रसोइया, दो सहायक रसोइया, एक चौकीदार और एक चपरासी रखा जाएगा। इसी तरह 50 छात्राओं के लिए फुलटाइम और पार्टटाइम तीन-तीन शिक्षक व सहायक रसोइया एक तथा अन्य सभी पदों पर एक समान भर्तियां होंगी। भर्ती प्रक्रिया के लिए जिलाधिकारी से नामित एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। इसमें डायट प्राचार्य एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के तीन सदस्य, महिला समाख्या की एक प्रतिनिधि के साथ संबंधित जिले का बीएसए सदस्य सचिव होगा। उर्दू भाषा के लिए शिक्षक केवल अल्पसंख्यक क्षेत्रों में रखे जाएंगे। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी और वार्डन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 व अन्य पदों के लिए 25 वर्ष होगी। चयन प्रक्रिया के लिए 15 दिन के अंदर जिलेवार विज्ञापन निकाला जाएगा
News Sabhaar : अमर उजाला (30.7.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

टीईटी : सितम्बर से शुरू हो सकती है भर्ती प्रक्रिया

टीईटी : सितम्बर से शुरू हो सकती है भर्ती प्रक्रिया 

इलाहाबाद (एसएनबी)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शिक्षक पात्रता परीक्षा-2014 (टीईटी) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शासनादेश मिलते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सूत्रों के मुताबिक टीईटी के लिए सितम्बर माह में आवेदन ऑनलाइन किये जा सकते हैं तथा दिसम्बर में परीक्षा करायी जा सकती है। यूपी टीईटी-2013 की परीक्षा

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

टीईटी सार्टिफिकेट पर रहेगा विशेष रंग व जानकारियां

 टीईटी सार्टिफिकेट पर रहेगा विशेष रंग व जानकारियां : 

टीईटी- 2013 के प्रमाण पत्र को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इस बार विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमाणपत्र पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश सरकार हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में लिखा रहेगा। इस दौरान प्रमाणपत्र पर अभ्यर्थी की रंगीन फोटो, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और पता सहित अन्य जानकारियां रहेंगी, जिससे कि किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा न हो सके।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

All Answer Key of CTET 2013

LT Grade Teacher Uttar Pradesh : एलटी ग्रेड भर्ती होंगे तीन हजार शिक्षक


LT Grade Teacher Recruitment Uttar Pradesh : एलटी ग्रेड भर्ती होंगे तीन हजार शिक्षक
एलटी ग्रेड के 1500 पुरुष और 1500 महिला शिक्षकों के पद भरे जाएंगे

विभागीय स्तर पर होंगी भर्तियां, मंडलवार मांगे जाएंगे आवेदन


लखनऊ। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही तीन हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें आधे पद महिलाओं के लिए होंगे। नई भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। पहले की तरह मंडल स्तर पर ही ये भर्तियां की जाएंगी
प्रदेश में दो साल पहले करीब एक हजार महिला शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई थी। उसके बाद पिछले साल फिर लगभग 1200 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकला था लेकिन ये भर्तियां नहीं हो पाईं। मंडलवार भर्तियां होने के कारण अभ्यर्थियों ने सभी मंडलों से आवेदन कर दिया लेकिन बाद में विवाद होने से मामला कोर्ट में पहुंच गया। उस समय भर्तियों पर रोक लग गई। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सिरे से भर्तियों की तैयारी कर रहा है। शासन के निर्देश पर इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। निदेशालय ने डेढ़ हजार पुरुष और डेढ़ हजार महिला शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। ये भर्तियां विभागीय स्तर पर होंगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर आवेदन मांगे जाएंगे। यह अभी तय नहीं है कि अभ्यर्थी एक ही मंडल से आवेदन कर सकेंगे या उससे ज्यादा
इन भर्तियों के जरिए मिलने वाले शिक्षकों को नए राजकीय हाईस्कूलों में जहां पदों का सृजन हो चुका है, वहां भेजा जा सकता है। इसके अलावा पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में भी जहां हाईस्कूल स्तर तक के शिक्षकों की जरूरत है, वहां भी कमी दूर की जा सकेगी।



News Sabhaar : अमर उजाला (30.7.13)

 
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml