Wednesday, July 3, 2013

UPTET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Case , Allahabad High court Doble Bench Change at new Judges - Justice Laxmi Kanta Mohapatra and Justice Sunita Agarwal will hear the case



As per some sources Bench comprising Justice Harkoli has changed and new Judges - Justice Laxmi Kanta Mohapatra and Justice Sunita Agarwal  will hear the caseon 8th July 2013

About Justice Laxmi Kanta Mohapatra -

NameHon’ble Mr. Justice Laxmi Kanta Mohapatra 
Member Administrative Comm.
SourceBar
Hon’ble Mr. Justice Laxmi Kanta Mohapatra 
Date of Birth10/06/1954
Initial Joining16/09/1999
Joining at Allahabad17/10/2012
Date of Retirement09/06/2016
  • Graduated in Law from M S Law College, Cuttack in 1977.
  • Enrolled as an advocate on Jan 25, 1978.
  • Practised mainly on Civil, Criminal, Service and Labour Laws.
  • Was the retainer for South Eastern Railway, IPICOL, OSFC, Stock Exchange, Bhuwaneshwar, IMFA and others.
  • Elevated as Judge of High Court of Orissa on Sep 16, 1999.
  • Transferred to Allahabad High Court and took oath on Oct 17, 2012.
PostingAllahabad
Address
E-mail Idlkmohapatra@allahabadhighcourt.in



About Justice Sunita Agarwal  -


NameHon’ble Mrs. Justice Sunita Agarwal (Addl.)
Administrative Judge for the District: Sonbhadra
SourceBar
Hon’ble Mrs. Justice Sunita Agarwal (Addl.)
Date of Birth30/04/1966
Initial Joining21/11/2011
Joining at Allahabad21/11/2011
Date of Retirement29/04/2028
  • Graduated in the Law from Awadh University in the year 1989.
  • Enrolled as an advocate on December 16, 1990.
  • Practised in Civil side at Allahabad High Court.
  • Elevated as Additional Judge on Nov 21, 2011.
PostingAllahabad


E-mail Idsunitaagarwal@allahabadhighcourt.in


Source : http://www.allahabadhighcourt.in
***********************
Background of Case -
Hearing in Triple Bench and Decision And Important Parts (After this decision , Base of Selection etc matter
back to Double Bench of Allahabad High Court)  -

Our court is fully aware of the huge problems that are being faced in this branch of elementary education with the influx of temporary methods of providing instruction through teachers like Shiksha Mitra and Preraks. In this background, the emphasis of quality teachers attains more importance.

This norm therefore cannot be diluted. Apart from this, the State Government has to take notice of the fact that weightage has to be given in the recruitment process as well

We wish to clarify that the binding effect of the notifications and the guidelines is such that the weightage which is contemplated under the guidelines dated 11th February, 2011 cannot be ignored. The minimum score that is required of a candidate is 60% to pass the teacher eligibility test. A concession of 5% has been made in favour of the reserved category candidates including the physically challenged and disabled persons.
This norm therefore cannot be diluted. Apart from this, the State Government has to take notice of the fact that weightage has to be given in the recruitment process as well. It is for the State Government to suitably adopt the said guidelines and we do not wish to add anything further at this stage as we are only concerned with the essentiality of the qualification of the teacher eligibility test to be possessed by any candidate aspiring to be appointed as a teacher. 

We wish to make it clear that the law has to be followed in the manner in which it has been legislated. It cannot be diluted on account of the inaction of the State. In such circumstances all teachers whose appointment relate to the period after 23.8.2010 have to be possessed of TET.



There also the word qualification came up for consideration and the apex court after having noticed the requirement came to the conclusion that there has to be a uniform scrutiny of all the candidates as they are possessed of educational and training qualifications from different sources. 



The questions that have been therefore framed by us are answered as follows:-

1. The teacher eligibility test is an essential qualification that has to be possessed by every candidate who seeks appointment as a teacher of elementary education in Classes 1 to 5 as per the notification dated 23.8.2010 which notification is within the powers of the NCTE under Section 23(1) of the 2009 Act.

2. Clause 3(a) of the notification dated 23.8.2010 is an integral part of the notification and cannot be read in isolation so as to exempt such candidates who are described in the said clause to be possessed of qualifications from the teacher eligibility test.

3. We approve of the judgment of the division bench in Prabhakar Singh's case to the extent of laying down the interpretation of the commencement of recruitment process under Clause 5 of the notification dated 23.8.2010 but we disapprove and overrule the ratio of the said decision in relation to grant of exemption and relaxation from teacher eligibility test to the candidates referred to in Clause 3 (a) of the notification dated 23.8.2010, and consequently, hold that the teacher eligibility test is compulsory for all candidates referred to in Clause 1 and Clause 3 (a).

Let the judgement be accordingly placed before the respective benches for appropriate orders.

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2617665


UPTET 2013 : सवाल गलत तो परीक्षार्थियों का नहीं होगा नुकसान



-परीक्षार्थियों ने लगाई आपत्तियों की झड़ी

इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में यदि कोई सवाल और उसके उत्तर गलत पाए जाते हैं तो उससे परीक्षार्थियों का नुकसान नहीं होगा। अधिकारियों के अनुसार इसके दो ही उपाय हो सकते हैं कि या तो सवाल को हटा दिया जाए या फिर उसके नंबर सबको बराबर दे दिए जाएं। दोनों ही स्थितियों में परीक्षार्थियों के परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि ऐसा स्थिति में क्या कया जाएगा

टीईटी की उत्तरमाला वेबसाइट पर लोड होने के बाद से परीक्षार्थियों ने आपत्तियों की झड़ी लगा रखी है। यह संख्या मंगलवार को पांच सौ के करीब पहुंच गई बताई जाती है। कुछ सवालों पर तो परीक्षार्थियों ने प्रमाण के साथ यह बताया कि उनके उत्तर गलत हैं। सूत्रों के अनुसार सिर्फ प्राथमिक और अपर प्राथमिक परीक्षा ही नहीं बल्कि भाषा के सवालों पर भी परीक्षार्थियों ने सवाल उठाए हैं। अब विशेषज्ञ समिति इस पर विचार करेगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जुड़े लोग हालांकि इसे असहज नहीं मानते। उनका कहना है कि चूंकि आपत्तियां ईमेल से मांगी गई हैं, इसलिए उनकी संख्या अधिक है। यदि रजिस्ट्री के जरिए आपत्तियां मांगने की पुरानी प्रक्रिया को बरकरार रखा जाता तो उनकी संख्या कम होती।

रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर स्पष्ट करते हैं कि आपत्तियों से परीक्षा का परिणाम पर कोई पेंच नहीं फंसेगा। यदि सवाल गलत होते हैं तो आम तौर पर दो ही निर्णय लिए जाते हैं कि या तो सवाल को निरस्त कर दिया जाए या फिर उनके नंबर बराबर बांट दिए जाएं। नंबर बांट दिए जाने की संभावनाएं ही अधिक हैं। यदि सवाल निरस्त कर दिया जाए तो उक्त नंबर को कम करके औसत का निर्धारण किया जाता है ताकि परीक्षार्थियों को नुकसान न पहुंचे



Sabhaar : Jagran ( 2.7.13)

Tuesday, July 2, 2013

(CTET)-JULY-13 -Download Admit Card from the Website w.e.f.: 03.07.2013 .

Central Teacher Eligibility Test (CTET)-JULY-13


  • Download Admit Card from the Website w.e.f.: 03.07.2013 .
  • Date of Examination: 28.07.2013. 


UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  



DIET UP News : डायट में लगेगी बायोमैट्रिक मशीन!

DIET UP News : डायट में लगेगी बायोमैट्रिक मशीन!

रायबरेली, नगर संवाददाता : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत डायट प्राचार्य, प्रवक्ता और बाबुओं की उपस्थित अब लखनऊ में दर्ज होगी। इस कार्य के लिए शासन स्तर से डायट में बायोमैट्रिक मशीन लगाए जाने की तैयारियां शुरू कर की जा रही है। डायट में कार्यरत कर्मियों को आने और जाने से पहले बायोमैट्रिक मशीन में पंच करना होगा। इसके साथ ही डायट और निजी बीटीसी कालेजों में ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने की शपथ दिलाई जाएगी।

डायट में प्रवक्ता एवं छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए डायट में बायोमैट्रिक मशीन लगाने का शासनादेश निदेशालय से जारी किया गया है। इन संस्थान में दिए जा रहे प्रशिक्षण, कक्षा, शिक्षण आदि संबंधित 10 मिनट की एक फिल्म भी तैयार की जाएगी। जनपद में की जा रही शैक्षिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों को वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शासन स्तर से सभी जगह पर बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी। जिले में निजी बीटीसी प्रशिक्षण संस्थान भी है। यहा प्रशिक्षण लेने के बाद शिक्षक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजे जाते हैं, लेकिन अधिकारियों के निरीक्षण में अक्सर देखा गया है कि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल नहीं पहुंचते है। बहुत से विद्यालय ऐसे भी हैं जिनके बच्चे ठीक से अपना नाम तक नहीं लिख पाते। इसलिए अब डायट और निजी बीटीसी कालेजों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी को रोजाना समय से स्कूल पहुंचने और छात्र-छात्राओं पढ़ाने की शपथ ग्रहण कराई जाएगी। उन्हें इस बात की भी शपथ लेनी होगी कि वह बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाएंगे।

सूत्रों के अनुसार डायट को अपना एकेडमिक डवलपमेंट प्लान तैयार करना अनिवार्य होगा और उसी के सापेक्ष काम करना होगा। डायट में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

क्या कहते हैं एडी बेसिक

'डायट में बायोमैट्रिक मशीन लगाए जाने का कार्य जल्द किया जाएगा। निदेशालय में इस कार्य की रूपरेखा तैयार की जा रही है।'

महेंद्र सिंह राना, एडी बेसिक, लखनऊ

UPMSSCB, UPSESSB, UPMSB : More than 150 UP Madhymik Teachers Recruitment Cancelled


UPMSSCB, UPSESSB, UPMSB : More than 150 UP Madhymik Teachers Recruitment Cancelled

Uttar Pradesh madhymik Shiksha Sewa Chyan Board - Teacher Recruitment News

Anudeshak recruitment in UP : आज से डाउनलोड होंगे अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर



Anudeshak recruitment in UP : 
आज से डाउनलोड होंगे अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर

मंगलवार को एनआईसी की वेबसाइट से करें लोड


Download Anudeshak / Contract Teacher Joining Letter from Today
पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग में चयनित अनुदेशकों को ज्वाइनिंग लेटर एनआईसी की वेबसाइट से मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ज्वाइनिंग लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है।
बता दें कि जिले में 825 अनुदेशकों की तीन चरणों में हुई काउंसलिंग में 731 अनुदेशकों का चयन हुआ। इन सभी अनुदेशकों को महकमे को नवीन सत्र में ज्वाइन कराना था। इसी क्रम में सोमवार को दिन भर महकमे में अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर तैयार किए जाते रहे। बीएसए मनोज कुमार ने बताया कि ज्वाइनिंग लेटर को एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कराया जा रहा है। चयनित अनुदेशक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपने ज्वाइनिंग लेटर एनआईसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुदेशक डाउनलोड ज्वाइनिंग लेटर की प्रति और अपना आईडी प्रूफ की प्रति लेकर संबंधित विद्यालय में योगदान करें।




Sabhaar : अमर उजाला (2.7.13)

UPTET : स्कूल में हों कम से कम एक शिक्षक


मिर्जापुर में शिक्षकों के रिक्त पदों पर सरकार से जवाब तलब

RTE PIL : शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करने के लिए जनहित याचिका दाखिल
इलाहाबाद (ब्यूरो)। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करने के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका मिर्जापुर जिले में सहायक अध्यापक सुभाष चंद्र तिवारी ने दाखिल की है। उनकी मांग है कि जिले में शिक्षकों के तमाम पद रिक्त पड़े हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमाने तबादले करने से उपलब्ध शिक्षकों की तैनाती भी सही तरीके से नहीं की गई है। इसकी वजह से कई विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक हो गए हैं और कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए हैं
इस अनियमितता के कारण शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 प्रभावी नहीं हो पा रहा है। याची का यह भी कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा समय पर नहीं कराने से भी प्रदेश में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त पड़े हैं। याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सुनील अंबवानी और न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी की खंडपीठ ने प्रदेश सरकार से जवाबी हलफनामा दाखिल कर बताने का निर्देश दिया है कि मिर्जापुर जिले में शिक्षकों के कुल कितने पद हैं, कितने पद रिक्त हैं, विद्यालयों और शिक्षकों की संख्या का ब्यौरा भी मांगा है। खंडपीठ ने बीएसए मिर्जापुर को निर्देश दिया है कि हर विद्यालय में कम से कम से एक शिक्षक की नियुक्ति की जाए ताकि कोई विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे।

पूल प्रक्रिया पंजीकरण की तिथि बढ़ा

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने यह जानकारी सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि बची सीटों पर प्रवेश के लिए पूल प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें अभी तक करीब 14 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। अभ्यर्थियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए समिति ने यह निर्णय लिया है कि मंगलवार तक पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी जाए।