Wednesday, July 3, 2013

UPTET 2013 : सवाल गलत तो परीक्षार्थियों का नहीं होगा नुकसान



-परीक्षार्थियों ने लगाई आपत्तियों की झड़ी

इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में यदि कोई सवाल और उसके उत्तर गलत पाए जाते हैं तो उससे परीक्षार्थियों का नुकसान नहीं होगा। अधिकारियों के अनुसार इसके दो ही उपाय हो सकते हैं कि या तो सवाल को हटा दिया जाए या फिर उसके नंबर सबको बराबर दे दिए जाएं। दोनों ही स्थितियों में परीक्षार्थियों के परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि ऐसा स्थिति में क्या कया जाएगा

टीईटी की उत्तरमाला वेबसाइट पर लोड होने के बाद से परीक्षार्थियों ने आपत्तियों की झड़ी लगा रखी है। यह संख्या मंगलवार को पांच सौ के करीब पहुंच गई बताई जाती है। कुछ सवालों पर तो परीक्षार्थियों ने प्रमाण के साथ यह बताया कि उनके उत्तर गलत हैं। सूत्रों के अनुसार सिर्फ प्राथमिक और अपर प्राथमिक परीक्षा ही नहीं बल्कि भाषा के सवालों पर भी परीक्षार्थियों ने सवाल उठाए हैं। अब विशेषज्ञ समिति इस पर विचार करेगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जुड़े लोग हालांकि इसे असहज नहीं मानते। उनका कहना है कि चूंकि आपत्तियां ईमेल से मांगी गई हैं, इसलिए उनकी संख्या अधिक है। यदि रजिस्ट्री के जरिए आपत्तियां मांगने की पुरानी प्रक्रिया को बरकरार रखा जाता तो उनकी संख्या कम होती।

रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर स्पष्ट करते हैं कि आपत्तियों से परीक्षा का परिणाम पर कोई पेंच नहीं फंसेगा। यदि सवाल गलत होते हैं तो आम तौर पर दो ही निर्णय लिए जाते हैं कि या तो सवाल को निरस्त कर दिया जाए या फिर उनके नंबर बराबर बांट दिए जाएं। नंबर बांट दिए जाने की संभावनाएं ही अधिक हैं। यदि सवाल निरस्त कर दिया जाए तो उक्त नंबर को कम करके औसत का निर्धारण किया जाता है ताकि परीक्षार्थियों को नुकसान न पहुंचे



Sabhaar : Jagran ( 2.7.13)

No comments:

Post a Comment