Wednesday, May 15, 2013

टीईटी एक हफ्ते और लिए जाएंगे आवेदन

टीईटी ः एक हफ्ते और लिए जाएंगे आवेदन
बीएड व बीटीसी अपीयरिंग कैंडीडेट्स को मिलेगा मौका,
एससीईआरटी से मांगा गया प्रस्ताव
लखनऊ। हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बीएड और बीटीसी कर रहे (अपीयरिंग कैंडीडेट्स) को आवेदन करने का मौका देने पर उच्चाधिकारियों की बैठक में मंगलवार को सहमति बन गई है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि टीईटी में आवेदन के लिए समय सीमा कम से कम एक सप्ताह और बढ़ा दी जाए। इसके आधार पर ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय से प्रस्ताव मांगा गया है। वहां से प्रस्ताव मिलने के बाद तुरंत ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में टीईटी 2013 के लिए 17 अप्रैल को शासनादेश जारी किया गया था। इसमें बीएड और बीटीसी की परीक्षा पास करने वालों को ही मौका दिया गया, जबकि वर्ष 2011 की टीईटी में अपीयरिंग कैंडीडेट्स को भी मौका दिया गया था। शासनादेश जारी होने के बाद ही इस पर सवाल उठे कि यदि बीएड और बीटीसी की परीक्षा में शामिल होने वाले इस बीच पास हो जाते हैं तो उन्हें टीईटी में शामिल होने के लिए सालभर इंतजार करना पड़ेगा। कुछ छात्रों ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी तो फैसला उनके पक्ष में आया। हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार अब बीएड और बीटीसी अपीयरिंग कैंडीडेट्स को भी टीईटी में शामिल होने की अनुमति देने जा रही है। टीईटी में आवेदन पत्र के लिए पंजीकरण कराने, आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन करने की तिथि कम से कम एक सप्ताह बढ़ाई जाएगी।

Tuesday, May 14, 2013

UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति Advertisement

UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक 

विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु 

  • समस्‍त कार्यवाही पूर्व शर्तो की भॉति सम्‍पन्‍न की जायेगी।
  • आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता - दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी व टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 परीक्षा उत्‍तीर्ण
  • आयु सीमा - न्‍यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्‍पूर्ण सेवा अवधि वास्‍तविक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्‍तविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो।
  •  विशेष - कुछ दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी जिन्‍हे विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, उनके लिए अध्‍यापक सेवा नियमावली 1981 के परन्‍तुक में दिये प्राविधानों के अनुसार उतने की छूट देय होगी, परन्‍तु किसी भी दशा में अधिकतम आयु 50से अधिक न होगी।



  • कहां कितने पदों पर होगी भर्ती 
    -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
    -एटा में 30
    -मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
    -लखीमपुर खीरी-45
    -श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
    -संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
    -चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
    -सिद्धार्थनगर में 80
    -पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
    -सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
    -कुशीनगर में 95
    -मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
    -संभल में 105
    -शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
    -कासगंज में 115
    -शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
    -फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
    -हाथरस में 135
    -मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
    -झांसी में 145
    -सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
    -अंबेडकरनगर में 160
    -मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
    -वाराणसी में 190
    -अलीगढ़ में 195
    -गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
    -प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
    -बाराबंकी में 220
    -आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
    -फैजाबाद में 235
    -गोरखपुर में 245
    -बिजनौर में 250
    -बरेली में 275
    -देवरिया में 285
    -रायबरेली में 290
    -उन्नाव में 310
    -आजमगढ़ में 330
    -बलिया में 350
    -इलाहाबाद में 485
    -बुलंदशहर में 500
    -जौनपुर में 580

    टीईटी में आवेदन की मिली अनुमति

    6 हाई कोर्ट ने बीएड व बीटीसी >>कर रहे अभ्यर्थियों को दी राहत


    Click here to enlarge image
    विधि संवाददाता, लखनऊ : उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बीएड व बीटीसी कर रहे करीब दो दर्जन अभ्यर्थियों को परीक्षा में आवेदन करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, पीठ ने कहा है कि इनका परीक्षा परिणाम अदालत के अग्रिम आदेश के अधीन रहेगा।
    यह आदेश पीठ ने केवल 25 याचिका कर्ताओं के लिए दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी की पीठ ने विनोद कुमार सिंह व उमेश यादव सहित लगभग 25 याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर याचिका पर दिए हैं। याचिकाकर्ताओं के वकील ए जेड सिद्दीकी व संजीव पांडेय का तर्क था कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नियमों के तहत टीचर एजूकेशन कोर्स कर रहे अभ्यर्थी भी टीईटी में शामिल हो सकते हैं। बीएड व बीटीसी कर रहे छात्र इस श्रेणी में आते हैं तथा गत वर्ष तक इनको शामिल होने की अनुमति थी। सीबीएसई बोर्ड भी ऐसे छात्रों को टीईटी परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है। याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि एनसीटीई के नियम के अनुसार उनको भी टीईटी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए।

    Monday, May 13, 2013

    WWW.PRPB.UP.NIC.IN COMPUTER OPERATOR PROGRAMMER 2013 APPLY ONLINE-UP POLICE RECRUITMENT

    UP Police Recruitment, Exam 2013 for Computer Operator, Syllabus 

    UP police recruitment board invite application forms to the interested candidates for the post of Programmer (Gr-II) and Computer Operator (Gr-I). 
    IMPORTANT DATES : 
    Online Application Start date :: 13.05.2013
    Last date for applying online :: 12.06.2013
    Last date for Payment of fees at bank :: 14.06.2013
    Last date for submission of application form :: 17.06.2013
    Eligible candidates who want to work and serve in Uttar Pradesh Police Department they can fill and send the application form before 12th June 2013. To know more about the selection process, age limit, how to apply, syllabus, educational qualification etc. just look below:
    Name of the Posts:
    1. Computer Operator Grade-A: 2842 posts
    2. Programmer Grade-2: 07 posts

    UP Police Computer Operator Recruitment & Exam Details
    Age limit: eligible candidates belonging to the age group of 18-28 years as on 1 July 2013 can apply for the respective exam.
    Educational Qualification: those candidates who have passed class 12th with Maths, Physics and have certificate from DOEACC of O level or its corresponding or diploma in electronics engineering/ITI.

    Application Fee: those who are applying for these jobs will have to pay Rs.200.
    Selection Process: selection will be done with the help of a written and a computer typing test. To be more specific about the selection process there are following pints which helps to know exact selection procedure done for these jobs:
    1. Physical measurement Test
    2. Verification of the documents
    3. Final Medical test
    4. interview
    5. typing test for the post of computer operator
    6. written examination
    Candidates who are appearing for computer Operator position will have to undertake a written examination which is going to be objective type. It is a 200 marks paper which includes topics like computer Knowledge, logical reasoning and general knowledge. The candidates will also be asked to sit for computer typing skill test in both English and Hindi. Competitors should have a typing speed in Hindi as 15 words per minute and in English as 25 words per minute.
    Competitors for Computer Operator grade will have to appear for the competitive exam which will be of 200 marks. The topics which are supposed to come includes general Knowledge, computer Programming and logical reasoning.
    Note: As discussed above that selection will be done on the basis of written exam for the post computer operator. Interested candidates will only be allowed to enter the examination hall if they have the hard copy of their admit card. Generally admit card is issued 2 or 3 weeks before the date of written test. Candidates will be asked to visit the official website of the Uttar Pradesh Police regularly so that they can download the admit card for the examination and also gather some useful information about exam.
    FOR MORE DETAILS LIKE RESERVATIONS WRITTEN TEST EXAM DATE SYLLABUS EXAM PATTERN ADMIT CARD DOWNLOAD CALL LETTER ANSWER KEY RESULTS SELECTED CANDIDATES FINAL MERIT LIST AND LATEST UPDATES REGARDING UP POLICE PRPB COMPUTER OPERATOR PROGRAMMER RECRUITMENT 2013 ARE AVAILABLE AT
    WWW.PRPB.UP.NIC.IN
    WWW.UPPBPB.GOV.IN

    UPTET EXAM COMPLETED IN 2 DAYS


    यूपी: एक दिन में होंगी लेखपाल के 6000 पदों पर भर्ती

    यूपी: एक दिन में होंगी लेखपाल के 6000 पदों पर भर्ती
    लखनऊ/ब्यूरो | अंतिम अपडेट 12 मई 2013 1:06 AM IST पर शासन ने लेखपाल के 6000 पदों पर भर्ती की गाइडलाइन को मंजूरी दे दी है। यह भर्ती पूरे प्रदेश में एक ही दिन और एक ही समय पर आयोजित होगी।
    परीक्षा का आयोजन राजस्व परिषद केंद्रीयकृत स्तर पर करेगा लेकिन चयन कार्यवाही जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तर पर ही होगी।
    शासन ने राजस्व परिषद को भर्ती कैलेंडर तैयार कर उसके अनुसार कार्यवाही शुरू करने को कहा है। भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है।
    लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में मंजूरी दी गई।
    इस भर्ती प्रक्रिया में वर्ष 2014-15 में सेवानिवृत्ति, पदोन्नति से रिक्त हो रहे लेखपालों के सापेक्ष पदों पर भी भर्ती को मंजूरी दी गई है।
    इसके लिए प्रतीक्षा सूची बनेगी जो एक वर्ष तक वैध रहेगी। भर्ती विज्ञापन का प्रारूप राजस्व परिषद तैयार कराकर जिलों को उपलब्ध कराएगा। जिलेवार जिलाधिकारी अपने जिले की रिक्ति के अनुसार विज्ञापन प्रकाशित कराएंगे।
    जिलाधिकारियों को राजस्व परिषद से ही स्कैन कराने लायक ब्लैंक आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। डीएम भरे हुए आवेदन पत्रों को प्रोसेसिंग के लिए राजस्व परिषद को भेजेंगे।
    इसके बाद परिषद आवेदन पत्रों को स्कैन करवाकर प्रवेश पत्र से लेकर परीक्षा घोषित तक की पूरी व्यवस्था कप्यूटरीकृत कर देगी। शासन ने परीक्षा विशेषज्ञ संस्था के माध्यम से कराने का फैसला किया है।
    इस तरह होगी लेखपाल भर्ती परीक्षा - परीक्षा वैकल्पिक सवालों और साक्षात्कार के आधार पर होगी। 90 अंक की होगी लिखित परीक्षा। - एससी/एसटी के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये, सामान्य व अन्य के लिए 300 रुपये होगी। - आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। - कार्बनयुक्त स्कैन योग्य उत्तरपुस्तिकाएं होंगी। - साक्षात्कार डीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति करेगी। साक्षात्कार 10 नंबर का होगा। -डीएम रिजल्ट की घोषणा करेंगे।
    वापस होंगे पूर्व आवेदन के पैसे बसपा सरकार में वर्ष 2009 में लेखपालों के उस समय रिक्त 3200 पदों पर भर्ती शुरू की गई थी। लेकिन भर्ती नहीं हो पाई। आवेदकों के� आवेदन पत्र के सापेक्ष जमा धनराशि वापसी के लिए जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। आवेदकों को निर्धारित छह महीने में आवेदन शुल्क वापस लेना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी धनराशि वापस नहीं ले पाएगा तो डीएम वह राशि राजकोष में जमा कर देंगे।

    Saturday, May 11, 2013

    राजकीय शिक्षकों की प्रोन्नति के आसार बढ़े

    राजकीय शिक्षकों की प्रोन्नति के आसार बढ़े

    जाब्यू, इलाहाबाद : लंबे अरसे से पदोन्नति की बाट जोह रहे राजकीय शिक्षकों के मंसूबे जल्द ही पूरे हो सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने उनकी वरिष्ठता सूची के अनंतिम प्रकाशन पर हामी भर ली है। इससे प्रदेश में रिक्त पड़े राजकीय इंटर कालेजों में प्रधानाचार्यो के पदों पर भर्ती की राह आसान हो जाएगी। 1 राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को अपर शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा के साथ हुई वार्ता में शिक्षकों की कई मांगों पर सहमति जताई गई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने बताया कि एलटी से प्रवक्ता, एलटी एवं प्रवक्ता पदों से प्रधानाध्यापक पदों पर डीपीसी की मांग पर अपर निदेशक ने सहमति जताई। तीन दिन के भीतर पूरे प्रदेश से जानकारी लेकर अनंतिम सूची जारी कर दी जाए।1जाब्यू, इलाहाबाद : लंबे अरसे से पदोन्नति की बाट जोह रहे राजकीय शिक्षकों के मंसूबे जल्द ही पूरे हो सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने उनकी वरिष्ठता सूची के अनंतिम प्रकाशन पर हामी भर ली है। इससे प्रदेश में रिक्त पड़े राजकीय इंटर कालेजों में प्रधानाचार्यो के पदों पर भर्ती की राह आसान हो जाएगी। 1 राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को अपर शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा के साथ हुई वार्ता में शिक्षकों की कई मांगों पर सहमति जताई गई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने बताया कि एलटी से प्रवक्ता, एलटी एवं प्रवक्ता पदों से प्रधानाध्यापक पदों पर डीपीसी की मांग पर अपर निदेशक ने सहमति जताई। तीन दिन के भीतर पूरे प्रदेश से जानकारी लेकर अनंतिम सूची जारी कर दी जाए।1

    BDO ke Rikt Pado per Bharti ki taiyari