डीएम ने बीएसए
और डायट प्राचार्य
की ली क्लास,
एडीएम ने जांचने
के बाद किए
हस्ताक्षर
प्रतापगढ़।
प्राथमिक विद्यालय में तैनाती
के मात्र दस
दिन बाद नौकरी
से बाहर होने
वाले शिक्षकों को
विभाग ने नौकरी
दे दी है।
इन लोगों को
बुधवार को बीएसए
नियुक्ति पत्र प्रदान
करेंगे। अमर उजाला
में खबर छपने
के बाद जिलाधिकारी
ने डायट अधिकारी
और बीएसए की
क्लास ली।
72,825 शिक्षकों
की भर्ती में
जिले के तीन
शिक्षकों को बेसिक
शिक्षा विभाग ने पहले
नियुक्ति पत्र दिया
और दस दिन
के बाद विभागीय
त्रुटि बताकर उन्हें बाहर
कर दिया। अमर
उजाला ने शिक्षकों
की व्यथा को
प्रमुखता से उठाया,
तो विभाग में
हड़कंप मच गया।
डीएम अमृत त्रिपाठी
ने सुबह बीएसए
एसटी हुसैन और
प्रभारी डायट प्राचार्य
सुनील दत्त को
बुलाकर फटकार लगाई और
दूसरी सूची पर
हस्ताक्षर नहीं करने
को कहा। बाद
में एडीएम से
जांच कर दस्तखत
करने को कहा।
देर शाम एडीएम
ने सूची को
हरी झंडी दी।
इधर विभाग से
बाहर किए गए
शिक्षकों को दूसरी
चयन सूची में
शामिल कर लिया
गया है। शिक्षिका
रेवती देवी, राजेश
मौर्या, अनुज कुमार
का चयन कर
लिया है। डायट
प्रिंसिपल सुनील दत्त ने
बताया इन शिक्षकों
को बीएसए बुधवार
को नियुक्ति पत्र
देंगे।
अमर उजाला News
23 के सापेक्ष 209 ने कराई
काउंसिलिंग
प्रतापगढ़
(ब्यूरो)। 72,825 शिक्षकों के
भर्ती प्रक्रिया के
तहत जिले में
खाली पड़े 23 पदों
के लिए मंगलवार
को बीएसए कार्यालय
में काउंसिलिंग हुई।
इसमें 23 पदों के
लिए 209 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग
कराई है। विभाग
की माने तो
बीस गुना अभ्यर्थी
बुलाए गए थे।
ऐसा पहली बार
हुआ है कि
इतनी अधिक संख्या
में अभ्यर्थी आए।
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment