बलरामपुर : प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी की गई सूची में जांच के दौरान 19 अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।
विभागीय अधिकारी फर्जी मिले अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र को निरस्त कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
नियुक्ति पत्र वितरण के दूसरे दिन 76 अभ्यर्थियों ने कार्यालय पहुंचकर अपना-अपना नियुक्ति पत्र लिया। प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में शुरू हुई प्रक्रिया चार वर्षो बाद पूरी हो गई। न्यायालय द्वारा निर्धारित की गई मेरिट पर पहले चरण में 357 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया था।
जिले में रिक्त बचे 1067 पदों के लिए विभाग द्वारा दूसरी मेरिट सूची जारी की गई थी। इसमें मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों में से 235 अभ्यर्थियों ने सोमवार को अपना नियुक्ति पत्र ले लिया था। नियुक्ति पत्रों के वितरण का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन 76 अभ्यर्थियों ने कार्यालय पहुंचकर अपने नियुक्ति पत्र लिए। बीएसए जय सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के दूसरे दिन 76 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र लिया है। इससे दूसरे चरण में 1067 के सापेक्ष नियुक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 235 से बढ़कर 311 हो गई है।
"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com
No comments:
Post a Comment