नई दिल्ली: व्हाट्सप्प के जरिये आज हम देश के किसी भी कोने में बैठे अपने
दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अपनी फोटो, वीडियो और मैसेज शेयर कर सकते
हैं। व्हाट्सप्प के जरिये हम अपनों से जुड़े रहते हैं लेकिन जल्द ही अब इस
पर बैन लग सकता है।
जी हां यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री डेविड
कैमरून ने तो ये ऐलान कर दिया है कि अगर वे दोबारा से प्रधानमंत्री चुने
जाते हैं तो वो Whatsapp और iMessage जैसे चैंटिंग एप्लिकेशन को बैन कर देंगे। कैमरून ने ये ऐलान पेरिस में हुए हमले के मद्देनजर किया है।
गत सोमवार को कैमरून ने कहा कि इन दिनों इस तरह के एप्लिकेशन का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है।
ऐसे में इन एप्लिकेशनों के जरिए होने वाली बातचीत पर नजर रखना सिक्योरिटी
सर्विसेज के लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है और ऐसे में इन
एप्लिकेशनों पर बैन लगाया जाना चाहिए। कैमरून ने कहा कि इन इंन्क्रिप्टेड
चैट पर नजर रखना बहुत मुश्किल है।
कैमरून ने कहा कि फोन और चिट्ठी
के जरिए होने वाली बातचीत पर तो सुरक्षा एजेसियां नजर रख सकती हैं लेकिन
व्हाट्सप्प और इन जैसे कई चैटिंग एप्लिकेशनों पर नजर रखना मुश्किल होता है।
दूसरी ओर कई प्राइवेसी ग्रुप्स ने इस ऐलान का विरोध किया है। उनका कहना है
कि सुरक्षा के नाम पर लोगों के प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment