जिले में 30 पद नहीं
भरे
आगरा। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
में आगरा जिले
में 100 में से
30 पद खाली हैं।
सात पदों की
काउंसलिंग के लिए
कोई अभ्यर्थी पहुंचा
ही नहीं था।
93 में से 70 शिक्षक और
शिक्षिकाएं 27 जनवरी तक नियुक्ति
पत्र ले गए।
इसमें 46 में से
36 शिक्षिकाएं और 47 में से
34 शिक्षकों ने बीएसए
आफिस से नियुक्ति
पत्र लिया है।
उनकी सूची शासन
को भेज दी
गई है।
बीएसए ने की
प्रमाणपत्रों की जांच
आगरा। शिक्षामित्र से सहायक
अध्यापक के पद
पर समायोजित 15 शिक्षकों
के हाईस्कूल और
इंटरमीडिएट के अंक
पत्रों में सत्यापन
में विभिन्नता पाई
गई है। बुधवार
को डीएम को
मामले की सुनवाई
करनी थी लेकिन
राज्यपाल के आगमन
के चलते वह
व्यस्त हो गए।
उनकी जगह बीएसए
ओमकार सिंह ने
एसएसए कार्यालय में
प्रमाणपत्रों की जांच
की।
बिना मास्टर ट्रेनर के
प्रशिक्षण
आगरा। जिला शिक्षा
एवं प्रशिक्षण संस्थान
में बेसिक शिक्षकों
को भाषा, विज्ञान-गणित और
गृह शिल्प का
प्रशिक्षण दिया जा
रहा है। एक
तो शिक्षक पूरी
संख्या में नहीं
पहुंच रहे हैं,
जो पहुंच रहे
हैं, उनको गंभीरता
से प्रशिक्षण नहीं
दिया जा रहा
है। हिंदी और
अंग्रेजी भाषा का
प्रशिक्षण देने ट्रेनर
No comments:
Post a Comment