Saturday, January 31, 2015

UPTET GOVT. JOB News - शिक्षक भर्तीः 50 हजार रुपए दो, मनचाही पोस्टिंग लो!

  • शिक्षक भर्तीः 50 हजार रुपए दो, मनचाही पोस्टिंग लो!
  • नियुक्ति के लिए खुलेआम दे रहे हैं रिश्वत

नियुक्ति पत्रों के वितरण के साथ ही अब प्रशिक्षु शिक्षकों की मनचाहे स्कूल में तैनाती को लेकर खेल शुरू हो गया है। मनचाही पोस्टिंग के लिए अब प्रशिक्षु शिक्षक अधिकारियों की परिक्रमा करने में जुट गए हैं। मंत्रियों विधायकों से लेकर आला अधिकारियों तक से सिफारिश लगवाई जा रही है।

कोई हाईवे के किनारे पड़ने वाला स्कूल चाहता है तो किसी को रिश्तेदार के घर के पास का विद्यालय चाहिए। मनमाफिक पोस्टिंग के लिए नए नवेले शिक्षक रिश्वत देकर अधिकारियों को खुश करने में लगे हैं।
सबसे अधिक मारामारी सीतापुर जिले में है। यहां छह हजार पद हैं। जिला राजधानी से सटे होने के कारण हाईवे पर पड़ने वाले स्कूलों में पोस्टिंग के लिए 50 हजार रुपये तक की उगाही हो रही है। सूत्रों की माने तो मनचाही पोस्टिंग के लिए रेट फिक्स है।
अटरिया, सिधौली, गोंदलामऊ या फिर कमलापुर जीटी रोड़ के किनारे स्कूल चाहते हैं तो 30 से 50 हजार रुपये का रेट तय है। एलिया, कसमंडा, खैराबाद ब्लॉक में सुगम मार्गों पर पोस्टिंग के लि 20 से 30 हजार रुपये देने पड़ रहे हैं।
नेता फोन पर कर रहे हैं सिफारिश
****************************
बहराइच जिले में 3600 पद हैं। यहां मनचाही पोस्टिंग दिलाने के लिए नेताओं मंत्रियों तक के फोन रहे हैं। शिक्षा विभाग के क्लर्क लिपिक प्रशिक्षु शिक्षकों से दो हजार रुपये तक मांग रहे हैं। बाराबंकी में 272 प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती दी गई है।
सत्ता पक्ष के नेता सीधे फोन कर सिफारिश कर रहे हैं। रायबरेली में भी प्रशिक्षु शिक्षकों को मनचाहे स्कूलों में तैनाती देने के लिए बीएसए दफ्तर में खेल चल रहा है। राही, हरचंदपुर, अमावां ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले प्राथमिक स्कूलों में तैनाती सभी की पहली पसंद है।
लखनऊ से आने वाले प्रशिक्षु शिक्षक बछरावां ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों को तरजीह दे रहे हैं। गोंडा में प्रथम चरण में तैनाती पाने वाले 1450 शिक्षकों को तैनाती दी गई है। दूसरे चरण में शुक्रवार शाम तक कट ऑफ जारी की जाएगी। यहां भी यही हाल है
इन जिलों में भी चल रहा है खेल
***********************
बलरामपुर में तैनाती के नाम पर खेल चल रहा है।यहां पहले चरण में 1302 पदों के सापेक्ष 340 ने ही नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है। सुल्तानपुर में जिले में 1400 पद के सापेक्ष पहले चरण में 407 अभ्यर्थियों ने ही नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है।
यहां भी हाईवे के किनारे के स्कूलों में कई ने जॉइनिंग ले ली है। फैजाबाद में 300 पद हैं। 265 की सूची जारी हो चुकी है लेकिन 176 लोगों ने ही जॉइन किया है। सेटिंग के बूते हाईवे के किनारे के स्कूलों में पोस्टिंग हो चुकी है।

कई की सिफारिश सीधे सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों ने की है। अंबेडकरनगर में शिक्षकों की जॉइनिंग पर मेरिट सूची में विवाद के कारण रोक लगी हुई है। यहां नए सिरे से मेरिट तैयार की जा रही है, जिसके बाद ही विद्यालयों में शिक्षक के तौर पर तैनाती हो सकेगी। श्रावस्ती में अलग ही बयार बह रही है। यहां नियुक्ति पत्र लेने के लिए ही कोई नहीं पहुंच रहा है। 900 के सापेक्ष मात्र 49 प्र्रशिक्षु शिक्षक ने ही अपना परवाना लिया।


"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

No comments:

Post a Comment