इस समय फेसबुक पर कोई न्यूज़ नही दी जा रही है,इसका ये मतलब नही की एकेडमिक टीम सो गयी है.एकेडमिक से भर्ती चाहने वालो की नियुक्ति कैसे हो इस पर पूरी उर्जा के साथ प्रयास किया जा रहा है.फेसबुक पर कोई न्यूज़ ना देने का ये मतलब नही की कोई भी ऐरा गैरा आकर एकेडमिक टीम की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाये.किसी भी ऐरा गैरा का जबाब देना हमारी टीम जरुरी नही समझती है.हां अगर किसी को जबाब चाहिए तो ओ अपने असली आई डी से कोई पोस्ट डाले उसका समुचित जबाब दिया जाएगा एकेडमिक साथियों से मै यही कहूँगा की अंतिम आदेश की आप लोग इंतजार करे कोर्ट के अंतिम आदेश में आपका भी विज्ञापन को सही माना जाएगा.अभी सरकार पहले दीपक मिश्रा के आदेश का तो पालन करे आखिर क्यों सिर्फ ७२८२५ तक ही नियुक्ति पत्र देने जा रही है जबकि दीपक मिश्रा जी के आदेश के अनुसार १.८ लाख के लगभग नियुक्ति पत्र देना होगा अगर सरकार ये नही कर रही तो आप निश्चिंत रहे २५ फ़रवरी से सुनवाई वही से शुरू होगी जहा से १६ दिसंबर को समाप्त हुई थी
जय एकेडमिक
by: Guddu Singh
No comments:
Post a Comment