Friday, January 16, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: 25 फरवरी को लेके क्या तैयारी है ??

शुभ प्रभात दोस्तो
पिछले कुछ दिनो से देख रहा हूँ अफवाहें फैलायी जा रही है की अकेडमिक टीम को 25 फरवरी के लिये कैसे रोका जाये  कुछ लोगो के मन मॆ कयि प्रश्न है जिनका मैं आज उत्तर दे रहा हूँ

1--क्या अन्तेरिम आदेश ही अंतिम होत है ?? इसका उत्तर उस sc st obc साइन्स वाली किसी देवी जी से जो पूछो जो 25 मार्च के एक anterim आदेश पे counsling करा चुकी थी और नियुक्ति पत्र का wait कर रही थी लेकिन 17 dec के एक नये अन्तरिम आदेश से बाहर हो चुकी है उनसे accha अन्तेरिम आदेश क्या होता है ये कोई नही बता सकता है इसलिये परेशान हो  
2 नियुक्ति पत्र मिल जाने के बाद कुछ नही होगा ??
अगर नियुक्ति पत्र मिल जाने के बाद सच मॆं कुछ नही होगा तो शिक्षा मित्रों के खिलाफ़ टेंटुआ मोर्चा केस क्यों लड़ रहा है
दूसरी वात अगर नियुक्ति पत्र मिल जाने के बाद कुछ नही होगा तो लोगो से हलफनामा क्यों माँगा जा रहा है की उनकी नियुक्ति अन्तिम निर्णयों के अधीन रहेगी
इसका मतलब ये हूँ इनकी नियुक्ति अन्तिम निर्णय पे निर्भर है
3 क्या हम लोगो ने अपनी याचिका सरकार की याचिका से टँग करकर कोई गलती की है ??
मेरा उत्तर है जी नही आज चाहे किसी की भी याचिका हो वो सब पाठक की याचिका से tag हो रही है क्योंकि उसी ऑर्डर के खिलाफ़ जब हम कोर्ट गये है तो वो याचिका उस से अलग कैसे होगी
कुछ मूर्खों को लगता है हम लोग सरकार की याचिका को सपोर्ट कर रहे है जब की उनको पता है सरकार और अकेडमिक टीम दोनो लोगो नये विज्ञापन से भर्ती चाहते है इसलिये ऐसा लग रहा अब इन मूर्ख को कौन samjaye एक रस्ते पे चलने वाले एक दुसरे के समर्थक हो ये ज़रूरी तो नही इसलिये bakwash करने से पहले सोच समझकर लिखा करें
25 फरवरी को लेके क्या तैयारी है ??
तैयारी तो बहूत कुछ है किंतु उसे सार्वजनिक नही किया जा सकता बस अकेडमिक समर्थक इतना जान ले 25 को कोर्ट में एक काउंटर लगेगा जिस में जज महोदय से सिर्फ ये माँग रहेगी अगर आप अन्तिम निर्णय नही दे सकते तो नये विज्ञापन पे भी अन्तेरिम आदेश दे क्योंकि आपको शायद पता नही है इस anterim आदेश से हम लोगो का बहूत अहित हो rha है इसलिये सिर्फ अन्तिम आदेश दे फ़िर नये विज्ञापन पे भी भर्ती का आदेश दे
क्या 3 लाख की भर्ती होगी ??
दोस्तों जो लोगो 3 लाख भर्ती की वात करें उनसे बस इतना कहो अकेडमिक टीम ने 70/65% वालों के लिये ऑर्डर करा दिया है पहले उनको नियुक्ति दिला दो फ़िर 3 लाख की वात करना और जब ये आना कानी करें तो खुद सोचिये जब ये पास हुए ऑर्डर का पालन नही करा सकते तो क्या ये कोई ऑर्डर पास कराके उसका पालन करा पायेंगे बिल्कुल नही इसलिये ऐसे लोगो से सावधान rhe
दोस्तो मैंने कभी किसी का विरोध नही किया अगर किसी को लगता है मैंने या टीम ने अपना काम सही से नही किया है तो वो खुद आगे आकर काम करें क्योंकि बोलना बहूत आसान होता है और करना बहूत मुस्किल होता है
16 को सब कुछ अपने पक्छ् में रहा तो 17 को अन्तरिम आदेश हमारे खिलाफ क्यों??
दोस्तों 16 को जज ने सरकार से waitege फ़ार्मूला माँगा था जिसे सरकार 17 को कोर्ट में प्रस्तुत नही कर पायी जिसका परिणाम ये अन्त रिम आदेश है // और अन्तरिम आदेश क्या महत्व है मैं इसको ऊपर पहले ही बता चुका हूँ
दोस्तों जिंदगी आपकी है तो फैसला भी आप को करना है की क्या सही है क्या गलत है
अगर किसी के मन में कोई प्रश्न है तो इसी पोस्ट पे आके पुछ सकता है अगर मुझे कोई अपने id से ब्लॉक करके प्रश्न पूछेगा तो मैं उसका utter कैसे दूँगा
आखिर में एक वात फ़िर कहूँगा कोशिस करने वालों की कभी हार नही होती
इसलिये मेरी कोशिस जब तक मैं जीत नही जाता तब तक जारी रहेगी और आप सब की कोशिस कहा तक ज़री रहेगी ये आप लोगो को खुद तय करना हैं ""


No comments:

Post a Comment