- 19 को सभी को न जारी हुए तो 20 को भी दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र
- 27 तक स्कूलों में ग्रहण करना होगा कार्यभार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तो जिलेवार पदों की संख्या के हिसाब से जारी होंगे, लेकिन कार्यभार ग्रहण करने के लिए स्कूल सिर्फ उन्हीं को आवंटित किए जाएंगे जिन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में अपने शैक्षिक अभिलेख जमा किए होंगे।
यह भी तय हुआ है कि जिन जिलों में पदों की संख्या अधिक होने की वजह से ज्यादा अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करायी है, वहां यदि 19 जनवरी को सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं जारी हो पाते हैं तो उन जिलों में बचे हुए चयनित अभ्यर्थियों को 20 जनवरी को भी नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन में नियुक्ति पत्र जारी करने के सिलसिले में शुक्रवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिया गया।
काउंसिलिंग कराने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को जिलेवार पदों की संख्या के मुताबिक अभ्यर्थियों की चयन सूची 17 जनवरी तक बीएसए को उपलब्ध करानी होगी ताकि वे 19 जनवरी को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर सकें।
बीएसए चयनित अभ्यर्थियों की सूची को अपने कार्यालय के अलावा जिले में नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित करेंगे।नियुक्तिपत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक आवंटित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा। एक से ज्यादा जिलों में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा पसंदीदा जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अन्य जिलों में रिक्त हुए पदों पर भर्ती के लिए 29 को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
नगर क्षेत्र में होंगे समायोजित
दूरस्थ शिक्षा विधि के जरिये बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दूसरे बैच के 88 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन के सिलसिले में सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शिक्षामित्रों की जिलेवार संख्या और जिलेवार शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से तलब किया है। शुक्रवार को बुलायी गई बैठक में यह भी तय हुआ है कि नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों को नगर क्षेत्र के विद्यालयों में ही समायोजित किया जाएगा। अब तक पिछड़े ब्लाकों में ही नये शिक्षकों की तैनाती के कारण पैदा हो रही असमानता को दूर करने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा ने निदेशक बेसिक शिक्षा को पिछड़े ब्लाक की परिभाषा की फिर से समीक्षा करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि यदि ऐसा संभव नहीं हुआ तो फिर स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती : काउंसिलिंग न्यूनतम कट ऑफ पर
बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती के लिए सातवीं काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया। छह चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी लगभग 2200 पद खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने अभ्यर्थी न मिलने का तर्क देते हुए छह चरणों की काउंसिलिंग के बाद अगले चरण की काउंसिलिंग न कराने की दलील दी। सचिव बेसिक शिक्षा ने इससे असहमति जताते हुए कहा यह तर्क तभी माना जा सकता है कि जब भर्ती की योग्यता के लिए अंकों की न्यूनतम सीमा तक कट ऑफ गिराने के बाद भी अभ्यर्थी न मिल रहे हों। गणित, विज्ञान शिक्षकों के बचे हुए पदों को भरने के लिए उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को सातवीं काउंसिलिंग कराने और उसके लिए कट ऑफ मेरिट को भर्ती की योग्यता के लिए अंकों की न्यूनतम सीमा तक गिराने का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment