गणित-विज्ञान के शिक्षकों
की काउंसिलिंग को
कवायद
मैनपुरी, भोगांव: उच्च प्राथमिक
विद्यालयों में गणित
और विज्ञान के
शिक्षकों के पदों
को भरने के
लिए शासन ने
एक प्रयास और
किया है। गणित-विज्ञान के शिक्षकों
की पांच चरण
की काउंसिलिंग के
बाद खाली रह
गए पदों को
भरने के लिए
छठवें चरण की
काउंसिलिंग बुधवार से डायट
पर होगी। जनपद
में फिलहाल विज्ञान
के 3 और गणित
के 20 पद रिक्त
पड़े हैं।
वर्ष 2013 में प्रदेश
सरकार द्वारा परिषदीय
उच्च प्राथमिक विद्यालयों
में गणित-विज्ञान
के शिक्षकों की
कमी को दूर
करने के लिए
जनपदवार पदों का
सृजन कर आवेदन
मांगे थे।
इस शिक्षक चयन प्रक्रिया
के तहत मैनपुरी
जनपद को गणित-विज्ञान दोनों में
170-170 पद दिए गए
थे। इस प्रक्रिया
में तेजी लाते
हुए शासन ने
जुलाई से काउंसिलिंग
शुरू कराई थी।
शुरुआती चरण की
काउंसिलिंग में आवेदकों
द्वारा जनपद में
नियुक्ति के लिए
कोई खास उत्साह
न दिखाए जाने
से शासन को
निरंतर अग्रिम काउंसिलिंग करानी
पड़ी थी। 5 चरण
की काउंसिलिंग पूरी
होने के बाद
जनपद में विज्ञान
के 170 में से
167, गणित के 170 में 150 पद
भरे जा चुके
हैं।
प्रक्रिया में खाली
पड़े पदों को
भरने के लिए
शासन ने विगत
दिनों छठवें चरण
की प्रदेशव्यापी काउंसिलिंग
का कार्यक्रम जारी
किया था। 7 और
8 जनवरी को जिला
शिक्षा एवं प्रशिक्षण
संस्थान पर काउंसिलिंग
प्रक्रिया आयेाजित की जाएगी।
चयन समिति के
द्वारा खाली पदों
को भरने के
लिए कट ऑफ
मेरिट के अंतर्गत
आने वाले अभ्यर्थियों
की काउंसिलिंग इस
दौरान कराई जाएगी।
डायट प्राचार्य आरएस बघेल
ने बताया कि
छठवें चरण की
काउंसिलिंग के लिए
शासन ने कार्यक्रम
भेज दिया है।
पहले दिन बुधवार
को विज्ञान की
जबकि दूसरे दिन
गुरुवार को गणित
के आवेदकों की
काउंसिलिंग डायट पर
चयन समिति के
द्वारा कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस
बावत अभ्यर्थियों को
आवश्यक दिशा निर्देश
जारी कर दिए
गए थे।
No comments:
Post a Comment