फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग के 187 शिक्षक इस साल अलविदा कहेंगे। सेवानिवृत्त के बाद पहले माह से पेंशन देने की योजना पर विभाग सजग हो गया है।
नौकरी ज्वाइन करने के साथ ही सेवानिवृत्त की तारीख भी तय होती है। शिक्षक-शिक्षिकाओं को पता होता है कि उन्हें किस तारीख में उन्हें रिटायर होना है। इस बार विभाग से 187 शिक्षक-शिक्षिकाएं सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
मौजूदा समय में जिले में 1,903 प्राथमिक और 746 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जिसमें 4,862 शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं।
इनसेट
बनने लगी पेंशन पत्रावलियां
विभाग में लंबा समय गुजारने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं पेंशन पाने के लिए आतुर दिख रही हैं। ब्लाक कार्यालय से सब कुछ दुरुस्त करने के बाद पत्रावली बीएसए कार्यालय तक पहुंचा रहे हैं।
पत्रावलियों को पाने के बाद उन्हें जांचने और फिर मंडलीय कार्यालय में भेजे जाने की प्रक्रिया चल पड़ी है।
इनसेट
'सेवानिवृत्त के बाद उनके देयकों और पेंशन की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से हो इसके आदेश दिए गए हैं। साथ ही पत्रावलियों को जमा करने से पहले उन्हें ठीक से देखने के लिए कहा गया है। जो खामी हो उसे मंडलीय कार्यालय भेजने से पहले ही दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। प्रयास होगा कि रिटायर होते ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाए। जिससे शासन की मंशा साकार हो सके।' ओपी त्रिपाठी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
Publish Date:Wed, 28 Jan 2015 06:46 PM (IST) | Updated Date:Wed, 28 Jan 2015 06:46 PM (IST)
No comments:
Post a Comment