अलीगढ़
(ब्यूरो)। जूनियर
हाईस्कूल में गणित-विज्ञान
विषय के शिक्षकों की नियुक्ति
होनी है। इसके लिए
प्रदेश भर में
अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चल रही है।
पूरे सूबे में
29334 शिक्षकों के पद
पर भर्ती होनी है।
जिसमें से काउंसलिंग के लिए
अब सिर्फ 2800 पद
ही बचे हैं।
अच्छी खबर यह है
कि किसी एक
जिले में नंबर
न आने वाले अभ्यर्थी
दूसरे जिले में जाकर
भी काउंसलिंग करा
सकते हैं। गणित-विज्ञान
शिक्षक पद के लिए आखिरी
काउंसलिंग की घोषणा हो चुकी
है। काउंसलिंग छह और
सात जनवरी को
होगी। अलीगढ़ में बाकी
रह गए करीब
25 पदों के लिए
काउंसलिंग होनी है।
जानकारों
की माने तो
जिले में सामान्य वर्ग
के सभी पद
भरे जा चुके हैं।
काउंसलिंग के संबंध
में सचिव बेसिक शिक्षा एचएल
गुप्ता ने पत्र जारी
किया है। यह काउंसलिंग
का आखिरी मौका होगा।
आखिरी काउंसलिंग में ऐसे
अभ्यर्थियों को भी मौका
मिलेगा जिनका किसी भी
जिले में अभी तक
नंबर नहीं आ
पाया है। लेकिन शर्त
यह होगी कि
उनके वर्ग और विषय
के पद किसी
दूसरे जिले में खाली
होने चाहिए। सचिव
ने इस संबंध में सभी
बीएसए को पत्र जारी
कर दिया है।
No comments:
Post a Comment