Saturday, January 17, 2015

GOVERNMENT JOB-TGT-PGT- 2011 E- NEWS: टीजीटी-2011 के अभ्यर्थी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी)-2011 के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की 2013 की परीक्षा को चुनौती दी है। उनकी मांग है कि पहले 2011 में विज्ञापित पदों की परीक्षा कराई जाए। टीजीटी-2011 के अभ्यर्थी दीपांकर वर्मा और अजय सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है। अभ्यर्थियों के अनुसार 2011 में रिक्त पदों के लिए आवेदन लिए गए थे जिसमें अनियमितताओं के आधार पर लखनऊ खंडपीठ ने रोक लगा दी थी। बाद में 2013 में बोर्ड ने छह हजार पदों के लिए फिर आवेदन लिए। याचिका में मांग की गई है कि चूंकि 2011 की अनियमितताएं अभी बरकरार हैं इसलिए उन्हें दूर कर पहले उनकी परीक्षा कराई जाए।

No comments:

Post a Comment