Thursday, January 22, 2015

अब तीन साल में करें पार्ट टाइम बीएड : भारत सरकार ने शिक्षक शिक्षण पाठ्यक्रमों के मानदंडों में किया संशोधन

झांसी (ब्यूरो)। भारत सरकार ने शिक्षक शिक्षण पाठ्यक्रमों के मानदंडों में संशोधन किया है। इसके तहत अब लोगों के पास पार्ट टाइम बीएड करने का भी मौका होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने विश्वविद्यालयों और बीएड कॉलेजों को इस कोर्स के संचालन की अनुमति दे दी है। 2016-17 सत्र से इस कोर्स का संचालन होगा। इच्छुक अभ्यर्थी तीन वर्षों में यह कोर्स कर सकेंगे। इसके अलावा एनसीटीई ने रेगुलर बीएड के लिए भी समय सीमा एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष कर दी है। यह अध्यादेश नए सत्र 2015-16 से प्रभावी होगा।

खबर साभार : अमर उजाला

No comments:

Post a Comment