Monday, January 5, 2015

टीईटी शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने की चौथी काउंसलिंग की मांग

फैजाबाद। प्राथमिक टीईटी शिक्षक संघर्ष मोर्चा की रविवार को गुलाबबाड़ी में आयोजित बैठक में सदस्यों ने शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग कराने की मांग की।

बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक पांडेय ने कहा कि दो माह गुजर गए लेकिन सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अभी चौथी काउंसलिंग की तिथि नहीं घोषित की। संगठन मंत्री नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को सरकार को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करना चाहिए। जिससे प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। संगठन के मीडिया प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि कोषाध्यक्ष रवि पाठक, महामंत्री अजय पांडेय व जिला मंत्री अनिल तिवारी ने भर्ती प्रक्रिया में विलंब पर रोष जताया। इस मौके पर अशोक, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment