Friday, January 16, 2015

जिनका सत्यापन पूरा उनको मिले पगार


फतेहपुर, जागरण संवाददाता : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की जिला इकाई ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से मिलकर लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई।

संघ ने मांग रखी कि जिनका सत्यापन पूरा हो जाए उन्हें पगार दी जाए। बीएसए द्वारा सकारात्मक पहल का आश्वासन दिए जाने से संघ ने खुशी जाहिर की है।

जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भदौरिया की अगुवाई वाले प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को बीएसए से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष श्री भदौरिया ने कहाकि शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनने वाले साथियों के सत्यापन पूरा होते ही तनख्वाह दी जाए। 

जिनका सत्यापन पूरा नहीं है उन्हें दोबारा भेजकर पूरा कराया जाए। सत्यापन पूरा करने वाले साथियों की सूची नोटिस बोर्ड में चस्पा की जाए। साथ ही मानदेय अवशेष है उनका मानदेय खाते में अविलंब भेजा जाए। मंडल उपाध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया कि प्रस्ताव के आधार पर अब वेतन नहीं रोके जाने का आश्वासन बीएसए ने दिया है। हरहाल में जनवरी में वेतन का भुगतान कराया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि बीएसए द्वारा लंबित समस्याओं पर सकारात्मक पहल का विश्वास दिलाया है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, लवकुश, यादवेंद्र, सुनील मिश्र, राजेश, धीरेंद्र साहू, शिव दयाल, मनोज, संजय कुमार, अजय राठौर, दयाराम लोधी, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।
Publish Date:Wed, 14 Jan 2015 07:32 PM (IST) | Updated Date:Wed, 14 Jan 2015 07:32 PM (IST)

No comments:

Post a Comment