Wednesday, January 14, 2015

आधार कार्ड की डिटेल में ऎसे करवाएं करक्शन - AADHAR CARD DETAILS ONLINE CORRECTION

 नई दिल्ली। कभी-कभार ऎसा होता है कि आधार कार्ड में दी गई सूचनाएं गलत या मिस हो जाती है। इन सूचनाओं को दुबारा से ठीक करवाया जा सकता है। इसके अलावा नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि में कुछ करक्शन करवाना हो तो वो भी करवाया जा सकता है।
आधार कार्ड में करक्शन करवाने से संबंधित सारे दिशा-निर्देश यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दिए गए हैं। जो इस प्रकार है-

इनमें करवा सकते हैं करक्शन-
* नाम
*लिंग
*जन्म तिथि
*पता
*मोबाइल नंबर
इन दो तरीकों से करवा सकते हैं करक्शन-
आधार कार्ड में दी गई इन सूचनाओं में करक्शन दो तरीकों (1. ऑनलाइन अथवा 2. डाक) से करवाए जा सकते हैं-
1. ऑनलाइन तरीके से ऎसे करवाएं-
* यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर बांयी तरफ दिए गए "अपडेट योर आधार डाटा" पर क्लिक करें।
*यहां पर एक अलग से पेज दिखाई देगा जहां "अपडेट डाटा ऑनलाइन" पर क्लिक करें।
* इसके बाद अलग से एक पेज खुलेगा जहां आपको किस प्रकार की सूचना में अपडेट करवाना है उनसे संबंधित सारे निर्देश दिए गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण निदेर्श पहले नंबर का है जिसमें लॉगइन पासवर्ड जानने के लिए आपके पास आधार कार्ड में दिया गया मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
* इन निर्देशों को पढ़ने के बाद सबसे नीचे दिए गए "टू सबमिट योर अपडेट/करक्शन रिक्वेस्ट प्लीज" के आगे दिए गए "क्लिक हियर" पर क्लिक करें।
*इसके बाद फिर से एक पेज खुलेगा। यहां ऊपर की पट्टी में 3 महत्वपूर्ण स्टेप दिए गए हैं जिन्हें पूरा करना होता है।
-पहला स्टेप इसमें दिया गया लॉगइन विथ आधार है। इसमें खाली बॉक्स में आधार नंबर डालने हैं। इसके बाद वेरिफिकेशन टेक्सट डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिसें एंटर रिसीव्ड ऑटीपी वाले बॉक्स में डालकर लॉग इन करें।
-दूसरा स्टेप अपलोड डॉक्यूमेंट्स जहां पर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने हैं।
-तीसरा स्टेप ��आधार कार्ड की डिटेल में ऎसे करवाएं करक्शन - Patrika Mobile - -तीसरा स्टेप सलेक्ट बीपीओ सर्विस प्रावाइड एंड सबमिट है। इन्हें पूरा करके सबमिट करने के आधार कुछ दिन बाद आपको नया आधार कार्ड इश्यू कर दिया जाएगा जिसें आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं और प्रिंट करवाकर हार्ड कॉपी ले सकते हैं।
2. डाक के जरिए आधार कार्ड में ऎसे करवाए करक्शन-
* यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर बांयी तरफ दिए गए "अपडेट योर आधार डाटा" पर क्लिक करें।
*सबसे पहले यहां दिए गए दूसरे नंबर के स्टेप "इंस्ट्रक्शंस फोर सेंडिंग अपडेट रिक्वेस्ट थ्रू पोस्ट" पर क्लिक करें। जिसके बाद एक और अलग से पेज खुलेगा। यहां आपका करक्शन फॉर्म भरकर जिस पते पर भेजा जाना है या क्या-क्या दस्तावेज मांगे गए हैं उसकी सारी जानकारी दी गई है।
*इसके बाद यहीं पर दिए गए "आधार डाटा अपडेट/करक्शन फोरम फोर रिक्वेस्ट थ्रू पोस्ट" पर क्लिक करें।
*इसके बाद एक अलग से पेज खुलेगा जिसमें एक खाली फॉर्म दिया गया है। इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर साफ-और स्पष्ट अक्षरों में चाही गई सारी जानकारियां भरें और चाहे गए डॉक्यूमेंट्स की कॉफी सही पते पर भेज दें। इसके बाद आपको नया आधार कार्ड चाहे गए करक्शन के साथ इश्यू कर दिया जाएगा। इसें ऑनलाइन भी प्रिंट करवाकर हार्ड कॉपी निकलवाई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment