- स्कूल चलो अभियान इस बार मार्च में
परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होने की वजह से इस बार स्कूल चलो अभियान एक से 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उन्हें चिह्नित करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें 6 से 14 वर्ष के उन बच्चों की पहचान की जाएगी जो स्कूल जाने से वंचित हैं। इन्हें स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि स्कूल चलो अभियान में शिक्षा मित्र व शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों के माता-पिता से संपर्क कर शिक्षा का महत्व समझाएंगे। विशेषकर आउट ऑफ स्कूल बच्चों को इस अभियान में चिह्नित किया जाएगा।
- नई कक्षाओं में दाखिला 31 मार्च तक
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अगली कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। स्कूल चलो अभियान में कक्षा एक व कक्षा छह में दाखिले के लिए अलग से रजिस्टर बनाया जाएगा। एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू होगा।
खबर साभार : अमर उजाला
No comments:
Post a Comment