Saturday, January 3, 2015

अब मोबाइल पर पाइए 26 सेवाओं का लाभ

वाराणसी। एंड्राइड फोन यूजर अब प्रदेश सरकार के आठ विभागों की 26 सेवाओं का लाभ मोबाइल पर भी ले सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को मोबाइल से
वेबसाइट पर जाना होगा। यहां यूजर्स को ई-सर्विसेज फार सिटीजन सेक्शन में यूपीवन मोबाइल सर्विसेज का लिंक फॉलो करना होगा। इसके बाद मोबाइल के ब्राउजर में एक नया टैब खुलेगा जिस पर यूपीवन एप उपलब्ध होगा। इसे डाउनलोड कर आप आय, जाति, निवास, छात्रवृत्ति, पेंशन सहित अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रसून अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा है कि लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के अलाव सूची में शामिल 26 सुविधाओं में से अन्य कार्यों के लिए संबंधित कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इसी कड़ी में लोकवाणी केंद्र और जन सहज केंद्र खोले गए हैं। अभी लोगों को आय, जाति , निवास आदि प्रमाण पत्रों के लिए तहसीलों व अन्य सबंधित कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे लोगों का पैसा तो बरबाद होता ही है, साथ ही समय भी बरबाद होता है। इस व्यवस्था में लोग मोबाइल के जरिए भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पहले चरण में यूपीआनलाइन वेबसाइट के जरिए 26 सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं। दूसरे चरण में यह सुविधा अब मोबाइल से भी प्राप्त की जा सकेगी। लोगों को इस सुविधा का लाभ देने के लिए नेटवर्किंग का काम पूरा हो गया है। ट्रायल के तौर पर मोबाइल से दो-तीन लोगों ने आवेदन किए हैं। इससे लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
उन्होंने बताया ‌िक अनावश्यक रूप से उन्हें किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसी भी समय कोई भी व्यक्ति मोबाइल से आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा में लोगों के आवेदन का निस्तारण होगा। ऐसा न होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अधिकारियों को इसके लिए आगाह किया गया है।
एंड्राइड फोन यूजर आसानी से कर सकेंगे एप्लीकेशन डाउनलोड
इस सुविधा से समय और पैसे दोनों की होगी बचत

  • सुविधा का लाभ देने के लिए नेटवर्किंग का काम पूरा



अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment