- 25 जनवरी को दो बड़ी परीक्षाएं परस्पर टकराएंगी।
- माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा 25 जनवरी से घोषित कर रखी है।
- इसी तारीख को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजस्व निरीक्षक के 617 पदों के लिए परीक्षा तय कर रखी है।
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परीक्षा संस्थाओं में सामंजस्य के अभाव में युवाओं का भविष्य फिर दांव पर है। 25 जनवरी को दो बड़ी परीक्षाएं परस्पर टकराएंगी। इससे प्रतियोगी असमंजस में हैं कि कौन सी परीक्षा दें और कौन छोड़ें। दोनों ही परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा 25 जनवरी से घोषित कर रखी है। इसमें लगभग पौने छह लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन साहित्यिक विषय और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा है। दूसरी ओर इसी तारीख को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजस्व निरीक्षक के 617 पदों के लिए परीक्षा तय कर रखी है। आयोग के सूत्रों के अनुसार इस परीक्षा के लिए भी लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अधिकांश युवाओं ने दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रखा है। इसलिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दोनों ही कार्यालयों पर परीक्षा तिथि टालने के लिए ज्ञापन दिया गया लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान न दिया। यहां तक कि राजस्व निरीक्षक परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की समस्या आड़े आई तो कई छोटे जिलों को भी केंद्र बना लिया गया लेकिन तारीख में परिवर्तन नहीं किया गया।1राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परीक्षा संस्थाओं में सामंजस्य के अभाव में युवाओं का भविष्य फिर दांव पर है। 25 जनवरी को दो बड़ी परीक्षाएं परस्पर टकराएंगी। इससे प्रतियोगी असमंजस में हैं कि कौन सी परीक्षा दें और कौन छोड़ें। दोनों ही परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। 1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा 25 जनवरी से घोषित कर रखी है। इसमें लगभग पौने छह लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन साहित्यिक विषय और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा है। दूसरी ओर इसी तारीख को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजस्व निरीक्षक के 617 पदों के लिए परीक्षा तय कर रखी है। आयोग के सूत्रों के अनुसार इस परीक्षा के लिए भी लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अधिकांश युवाओं ने दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रखा है। इसलिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दोनों ही कार्यालयों पर परीक्षा तिथि टालने के लिए ज्ञापन दिया गया लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान न दिया। यहां तक कि राजस्व निरीक्षक परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की समस्या आड़े आई तो कई छोटे जिलों को भी केंद्र बना लिया गया लेकिन तारीख में परिवर्तन नहीं किया गया।
No comments:
Post a Comment