Saturday, December 27, 2014

Teacher Promotion: पदोन्नति सूची में नाम न देख शिक्षक पहुंचे मुख्यालय


जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: पदोन्नति की तैयारियों में जुटे शिक्षा विभाग के समक्ष नई मांग खड़ी हो गई है। अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर आए शिक्षकों ने अपना नाम भी सूची में शामिल कराने की मांग उठाई है। इस मांग को लेकर महिला शिक्षिकाएं शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने पांच वर्ष का अनुभव पूर्ण होने का हवाला देते हुए सूची में शामिल कराने की मांग उठाई।

बताते चलें, विभाग द्वारा पदोन्नति के लिए सूची तैयार की है। सूची में अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर आए शिक्षकों का नाम नहीं है। इस पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं जिला मुख्यालय पर पहुंचे। शिक्षक-शिक्षिकाओं का कहना था कि पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त हो गया है, लेकिन इसके बाद भी सूची में इनका नाम शामिल नहीं किया है। 

शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा कहा गया है कि तीन वर्ष के अनुभव प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम इस सूची में शामिल कर लिए हैं। उन्होंने अपना नाम सूची में शामिल कराने की मांग की। 

शिक्षकों का कहना है कि जिलाधिकारी ने इस संबंध में उन्हें आश्वासन दिया है।

अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिलने वालों में एसएस गुप्ता, प्रगति गुप्ता, तृप्ति गुप्ता, निधि गुप्ता, पूनम शर्मा, अनुसूइया शर्मा, विधि मित्तल, निर्मला मिश्रा, चंद्रगुप्त आदि प्रमुख हैं।


Publish Date:Fri, 26 Dec 2014 07:51 PM (IST) | Updated Date:Fri, 26 Dec 2014 07:51 PM (IST)

No comments:

Post a Comment