- दो लाख पदों पर होनी है भर्ती
- भर्ती प्रक्रिया में आएगी तेजी
नियुक्ति एवं कार्मिक
विभाग के प्रमुख
सचिव राजीव कुमार
ने प्रस्ताव के
साथ पदों की
सेवा नियमावली अंग्रेजी
और हंिदूी में
आयोग को उपलब्ध
कराने का निर्देश
दिया है। प्रस्ताव
में आरक्षण की
स्थिति भी स्पष्ट
करने को कहा
है। यह भी
स्पष्ट करने को
कहा है कि
कौन से पद
पर नियुक्ति के
लिए केवल साक्षात्कार
या केवल लिखित
परीक्षा जरूरी है और
किन-किन पदों
पर लिखित व
साक्षात्कार दोनों की जरूरत
है। इसी तरह
श्रेणीवार अनारक्षित, अनुसूचित जाति,
अनुसूचित जनजाति और अन्य
पिछड़ा वर्ग के
पदों की संख्या
अलग-अलग सूचित
करने का निर्देश
दिया गया है।
News Sabhar: Dainik Jagran
No comments:
Post a Comment