सऊदी अरब ने
कहा, तेल के
दाम 20 डालर पर
आने के बावजूद
उत्पादन नहीं घटाएंगे
रियाद (एएफपी)। सऊदी
अरब ने कहा
है कि भले
ही कच्चे तेल
की कीमत घटकर
20 डालर प्रति बैरल पर
आ जाए लेकिन
ओपेक उत्पादन नहीं
घटाएगा और यदि
ओपेक के गैर
सदस्य देश उत्पादन
नहीं घटाते हैं
तो ओपेक से
उत्पादन घटाने की उम्मीद
करना अनुचित है।
अगर वास्तव में तेल
के दाम लुढ़कते
रहे और ओपेक
ने उत्पादन में
कमी नहीं की
तो भारत में
पेट्रोल के दाम
घटकर 25 रपए प्रति
लीटर तक पहुंच
सकते हैं।
सऊदी अरब के
पेट्रोलियम मंत्री अली अल
नैमी ने मिडिल
ईस्ट इकोनामिक सव्रे
(मीस) को दिए
एक इंटरव्यू में
कहा, ‘भले ही
यह 20 डालर, 40 डालर,
50 डालर या 60 डालर प्रति
बैरल पर आ
जाए, हमारे ऊपर
कोई फर्क नहीं
पड़ता।’
नैमी ने पेट्रोलियम
निर्यातक देशों के संगठन
(ओपेक) द्वारा दैनिक उत्पादन
3 करोड़ बैरल पर
बरकरार रखने के
निर्णय का बचाव
किया।
सऊदी अरब ओपेक
के अग्रणी उत्पादक
देशों में से
एक है। मौजूदा
समय में अंतरराष्ट्रीय
बाजार में कच्चे
तेल की कीमत
65 डालर प्रति बैरल के
आसपास घूम रही
है। जबकि भारत
में अलग-अलग
शहरों में पेट्रोल
की कीमतें लगभग
60 से 65 रपए प्रति
लीटर के बीच
हैं
No comments:
Post a Comment