लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद के विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी है। यानी अब मदरसों के बच्चे भी शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकेंगे।
सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। इसके तहत अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला क्रीड़ा अधिकारी से समय-समय पर संपर्क करते रहेंगे।
निर्देश में कहा गया है कि इनके नियंत्रण में होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी न सिर्फ मदरसों को दी जाए बल्कि वहां के छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल भी करवाया जाए।
सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे भी अपने स्तर से समन्वय स्थापित कर मदरसों के छात्र-छात्राओं को विभिन्न आयोजनों में शामिल करवाएं।
- इससे इन छात्रों का भी चौमुखी विकास हो सकेगा।
- शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेलकूद में मिलेगी हिस्सेदारी
No comments:
Post a Comment