Thursday, December 4, 2014

सिविल सेवा परीक्षा में आयु सीमा बदलने की योजना नहीं


नई दिल्ली, प्रेट्र: केंद्र सरकार का कहना है कि सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए वर्तमान आयु सीमा घटाने या परिवर्तित करने की कोई योजना नहीं है। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि इस मामले में मीडिया में अप्रमाणित खबरें प्रकाशित हुई हैं। जितेंद्र सिंह ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा संबंधी मुद्दों पर विभिन्न राजनीतिक दलों से उनके मत पूछे गए हैं। 2011 में परीक्षा का पैटर्न बदलने के बाद से इस मामले में विभिन्न वर्गो से कई सुझाव मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में किसी भी नौकरशाह ने निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि 26 नौकरशाह ऐसे हैं जिन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस अवधि के दौरान सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया है। 

इनमें 11 आइएएस और 15 आइआरएस अधिकारी शामिल हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जितेंद्र ने कहा कि व्हिसल ब्लोअर द्वारा विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार की 300 से अधिक शिकायतों पर जांच कराई गई है।

No comments:

Post a Comment