Wednesday, December 10, 2014

इस बार की टीईटी में नहीं कर सकेंगे आवेदन

एनटीटी और सीटी नर्सरी कोर्स करने वाले इस बार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) नहीं दे सकेंगे। अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन नहीं होने के कारण सीटी नर्सरी और एनटीटी कोर्स करने वालों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जा रहा है।
दरअसल अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन के लिए सरकार ने 4 अगस्त को एससीईआरटी निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन किया था। लेकिन कमेटी के सुझावों के बावजूद नियमावली में संशोधन नहीं हो सका है।
नियमावली में एनटीटी व सीटी नर्सरी को शामिल नहीं किए जाने के कारण इन डिग्रीधारकों को प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति नहीं मिल रही है।
सूत्रों के अनुसार जब तक नियमावली में संशोधन नहीं हो जाता इन्हें टीईटी में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
  • अब 6 व 7 फरवरी को होगी टीईटी
  • 2014 की टीईटी अब जनवरी की बजाय फरवरी में होगी।
  • परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पहले 29 व 30 जनवरी को परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा था।
  • लेकिन एससीईआरटी को भेजे संशोधित प्रस्ताव में परीक्षा की तारीख 6 और 7 फरवरी तय की गई है।
  • ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर से लिए जाएंगे। 
  • इस बार भाषा स्तर की टीईटी नहीं होगी।

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता 

No comments:

Post a Comment