लखनऊ । राज्यकर्मियों व शिक्षकों के बढ़े हुए 7 फीसदी महंगाई भत्ते के भुगतान को हरी झंडी मिल गई है। इससे राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 107 फीसदी हो जाएगा। जुलाई से नवंबर तक के डीए की बढ़ी रकम जीपीएफ में जमा होगी।
जबकि दिसंबर के डीए का भुगतान एक जनवरी को मिलने वाले वेतन के साथ नकद किया जाएगा।
पेट्रोल 2.08, डीजल 2.06 रुपये सस्ता
नई दिल्ली/इलाहाबाद (ब्यूरो)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पांच साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर दो-दो रुपये सस्ते हो गए हैं। वैट समेत अन्य टैक्स के बाद इलाहाबाद में पेट्रोल में 2.08 रुपये और डीजल में 2.06 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।
इलाहाबाद में पेट्रोल अब 69.98 रुपये की जगह 67.90 रुपये और डीजल 57.61 रुपये की जगह 55.55 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो गईं।
- 18 लाख कर्मियों को लाभ ः पेज 9
- राज्यकर्मियों का डीए 7% बढ़ा
- अब 107 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता
- जुलाई से नवंबर तक की रकम जीपीएफ में
- दिसंबर के वेतन से नकद मिलेगा
No comments:
Post a Comment