फीरोजाबाद, (शिकोहाबाद) : लखनऊ में शिक्षा निदेशक माध्यमिक के दफ्तर पर चल रहा शिक्षकों का धरना समाप्त हो गया है। धरने में शामिल वित्तविहीन शिक्षक संघ प्रदेश महासचिव डा. रामकैलाश यादव ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र की अध्यक्षता में हुई वार्ता में मानदेय के सन्दर्भ में प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का लिखित पत्र मिला है।
श्री यादव ने बताया तीन अन्य मांगों पर सहमति के बाद में 22 दिनों से चल रहा धरना समाप्त किया गया है। पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी यादव के साथ प्रदेश महासचिव आफ ताब आलम खा, डा. रामकैलाश यादव, डा. इन्द्रपाल सिंह तथा डा. आरके कटियार शामिल रहे। बताते चलें 22 दिन से चल रहे धरने की अनदेखी पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी थी। इसके बाद आनन-फानन में वार्ता के लिए बुलाया गया। मानदेय संबंधी मांग पर प्रस्ताव भेजे जाने से वित्तविहीन स्कूलों के हजारों शिक्षकों में हर्ष की लहर के साथ में एक उम्मीद जगी है।
Publish Date:Tue, 16 Dec 2014 09:00 PM (IST) | Updated Date:Tue, 16 Dec 2014 09:00 PM (IST)
No comments:
Post a Comment